रायपुर । राजधानी के डीडी नगर स्थित सालासर अपार्टमेंट के एक फ्लैट में घर घुसकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले कपल को राजधानी पुलिस ने महाराष्ट्र से धर दबोचा है।
रायपुर के डीडी नगर इलाके में 2 जुलाई को एक युवक और युवती सालासर अपार्टमेंट के एक फ्लैट में डोर टू डोर वैक्सीनेशन का बहाना बनाकर दाखिल हुए। घर पर महिला और उसका बेटा मौजूद थे। महिला ने जब आई कार्ड दिखाने की बात कही तब लुटेरे गिरोह की युक्ति ने पानी मांग कर महिला का ध्यान भटकाया।
महिला के किचन से लौटते ही लुटेरे युवक ने महिला के गर्दन पर चाकू टिका दिया और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी थी। इस दौरान लुटेरे युवक युवती ने उनके घर पर रखें सोने चांदी और नगदी को समेट लिया।
पुलिस के मुताबिक वारदात के लिए पहुंचे युवक-युवती ने हेलमेट लगा रखा था। वारदात को अंजाम देने के बाद जब लुटेरे युवक-युवती लौट रहे थे तब सीसीटीवी कैमरे में दोनों कैद हो गए साथ ही उनकी बाइक का नंबर भी पुलिस को मिल गया।
बाइक के नंबर को आधार बनाकर ही पुलिस ने इन लुटेरे युवक-युवती की तलाश शुरू की तो पता लगा कि वह इस वक्त महाराष्ट्र में फरारी काट रहे हैं। रायपुर पुलिस ने पूरी सावधानी के साथ इस कपल को महाराष्ट्र में गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले पर पुलिस ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। संभावना जताई जा रही है कि आज शाम तक दोनों को महाराष्ट्र से लाया जाएगा, जिसके बाद ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।