भोपाल। कोरोना के मामले भले ही कम हो गए हो लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। इसे ध्यान में रखते हुए राजधानी कलेक्टर ने पार्टियों को लेकर नया आदेश जारी किया है। वहीं लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
CG NEWS : नदी किनारे गांजा तस्करी करते युवक गिरफ्तार, 88 किलो मादक पदार्थ बरामद
कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा कि कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इसके आलवा राजधानी में पूल पार्टी करने पर कड़ी कार्रवाई होगी।
मुर्गी की टांग तोड़ने पर पुलिस ने दर्ज की FIR, मामला पंहुचा कोर्ट
फार्म हाउस रेंट पर देकर पार्टी करने पर भी कार्रवाई होगी। सीधे फार्म हाउस संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मालूम होगा कि देश में कोरोना की तीसरी लहर की संभावना जताई है। ऐसे में आने वाले खतरे को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर अविनाश लवानिया ने राजधानी में सभी तरह की पार्टियों पर प्रतिबंध लगाया है।
मौसमी बीमारियों को लेकर अलर्ट
कलेक्टर अविनाश लवानिया ने मौसमी बीमारियों को लेकर भी बयान दिया है। कहा कि जीका वायरस के साथ डेंगू, मलेरिया को लेकर हम अलर्ट हैं। स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम सर्वे कर रही है। घरों में लार्वा मिलने पर कार्रवाई कर रहे हैं। जीका का कोई भी केस भोपाल में सामने नहीं आया है।