![एक मां के 26 बच्चे, वह भी एक घर में, जिनसे खौफजदा है पूरा का पूरा गांव](https://grandnews.in/wp-content/uploads/2021/07/Amazing-e1625997224379.jpg)
एक मां के 26 बच्चे, सुनने में बड़ा अचरज जान पड़ता है। पर यह एक सच्चाई है। दरअसल एक मादा कोबरा ने 26 बच्चों को एक ही घर में जन्म दिया है। जब घरवालों ने अपने घर में इतनी बड़ी तादाद में कोबरा परिवार को देखा, जो उनकी भी सांसे अटक गई थीं। बात निकली है, तो दूर तलक जाना भी तय है। लिहाजा पूरे गांव में बात आग की तरह फैल गई और अब पूरा गांव दहशत के साए में है।
Read More : धर्म छिपाकर शादी करना गुनाह, यूपी के बाद इस प्रदेश में लागू होगा कानून, सीएम ने कहा कानून सभी के लिए
![एक मां के 26 बच्चे, वह भी एक घर में, जिनसे खौफजदा है पूरा का पूरा गांव](https://grandnews.in/wp-content/uploads/2021/07/Cobra-e1625997413211.jpg)
जिस तेजी से जंगलों को काटकर इंसान बस्तियां बसाई जा रही हैं उसकी वजह से जंगल के बाशिंदों को अपने ही घरों से बेदखल होना पड़ रहा है। ऐसे में कई बार वो इंसानों की बस्ती की तरफ रूख करने लगते हैं। वैसे तो सांप का नाम सुनते ही लोगों का डर के मारे बुरा हाल हो जाता है, Read More : छग में चार दिनों से बढ़ रहे पॉजिटिव मरीज, रायपुर में अचानक बढ़ी संख्या, इन सबके मायने क्या, बड़ा सवाल ऐसे में अगर किसी के सामने सांप आ जाए तो फिर तो साक्षात मौत ही सामने नजर आती है। ऐसे ही उड़ीसा के कालाहांडी जिले के एक घर में उस वक्त हंगामा मच गया जब वहां एक साथ मदर कोबरा और उसके 26 बच्चे देखे गए।
Read More : अपराध तो बेहद संगीन है, पर पूरी वारदात है बेहद दिलचस्प, बन सकती है बॉलीवुड की स्टोरी
सांप का नाम सुनकर ही लोगों का डर से बुरा हाल हो जाता है। पर उड़ीसा के कालाहांडी जिले के एक घर में मदर कोबरा और उसके 26 बच्चे देखे गए। इतने सारे सांप एक साथ देखकर गांव में खलबली मच गई। कोबरा के मिलने की जानकारी तुरंत वन विभाग को दी गई, जिसके बाद मदर कोबरा और उसके बच्चों को रेस्क्यू किया गया। स्नेक रेस्क्यू टीम ने सभी सांपों को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। इतने सारे सांपों के एक साथ एक ही घर में मिलने से गांव के लोगों के मन में डर बैठ गया है।