बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर के रतनपुर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार एक्टिवा और बाइक में आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हुई है। इस हादसे में एक्टिवा सवार बीजेपी पार्षद पति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 3 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें इलाज के लिए बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया है।
ओव्हर टेक के चक्कर में हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक कोटा निवासी उमेन्द्र भारतीय गोस्वामी अपने साथी दिलीप जायसवाल के साथ रतनपुर आए थे। जहां से रविवार की दोपहर अपने एक्टिवा में सवार होकर लौट रहे थे. इसी दौरान रतनपुर बिलासपुर मेन रोड पर करैहापारा मोड़ के पास कार को ओव्हर टेक करते समय सामने से आ रही बाइक से उनकी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गए।
बीजेपी पार्षद पति की मौके पर मौत
इस सड़क हादसे में कोटा नगर पंचायत के बीजेपी पार्षद पति उमेन्द्र भारतीय गोस्वामी की मौके पर ही मौत हो गई. वही जांजगीर के जर्वे पाली निवासी दिलीप जायसवाल, राजेन्द्र धीवर और रतनपुर निवासी सीताराम गोड़ को गंभीर चोंटे आई हैं. जिन्हें बिलासपुर के सिम्स हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. फिलहाल रतनपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है.