जुआ खेलते 8 जुआरी गिरफ्तार
कांकेर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने जिले में चल रहे अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए है. इसी कड़ी में रविवार को थाना बड़गांव के ग्राम मंडागांव में दबिश देकर पुलिस टीम ने जुआ के फड़ पर कार्रवाई की है. जुआ खेलते 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया.
Also Read : ढाई-ढाई साल की सरकार पर सीएम भूपेश की दो टूक, जो हाईकमान कहेगा, वो होगा…वैक्सीन के मुद्दे पर केंद्र को घेरा
ये आरोपी हुए हैं गिरफ्तार
पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें सुकुमार मजूमदार (42 वर्ष), दुर्गाप्रसाद पाल (31 वर्ष), कवींद्र शर्मा (40 वर्ष), जीवन मंडल (38 वर्ष), देवाशीष सिकदर (48 वर्ष), राकेश जायसवाल (38 वर्ष), वीरेंद्र मंडल (48 वर्ष) और शानिष मंडल (34 वर्ष) शामिल है. सभी को न्यायालय में पेश किया गया.
Also Read : बीजेपी पार्षद पति की सड़क हादसे में मौत, तेज रफ्तार एक्टिवा और बाइक में हुई जबरदस्त भिड़ंत, 3 की हालत गंभीर
नगदी, बाइक और मोबाइल जब्त
नक्सल क्षेत्र में जुआ खेल रहे जुआरियों के पास से पुलिस ने 1 लाख 46 हजार 440 रुपए नगद, 8 एंड्रॉयड मोबाइल, एक बालेरो, 8 बाइक और ताश की गड्डी मौके से जब्त किया है. इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक कांकेर की ओर से गठित विशेष टीम, थाना दुर्गकोंदल की टीम और बड़गांव थाना की टीम का विशेष योगदान रहा है.
Also Read : 15 अगस्त के पहले शहरों को दहलाना चाहते थे आतंकी, पाक में है इनका आका