उन्नाव जिले के बीघापुर सीओ (Circle Officer) और महिला सिपाही (Constable) को सस्पेंड (Suspend) कर दिया गया है। कानपुर के एक होटल में महिला कॉन्स्टेबल के साथ पकड़े गए थे। एसपी (SP) आनंद कुलकर्णी ने कहा कि मामले में विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, पूरे प्रकरण की जांच एएसपी शशि शेखर सिंह करेंगे।
सीओ उन्नाव एक ग्रामीण सर्किल में तैनात हैं और मूल रूप से गोरखपुर मंडल के एक जिले के निवासी हैं। उन्होंने मंगलवार को घर जाने के लिए एसपी से अवकाश लिया। करीब चार बजे वह एक महिला सिपाही के साथ कानपुर के मॉल रोड स्थित होटल पहुंचे और वहां कमरा बुक करके ठहर गए। उनके साथ उन्नाव के बीघापुर सर्किल के एक थाने में तैनात महिला सिपाही भी कमरे में ठहर गई।
पत्नी ने जब सीओ का फोन बंद मिला तो उन्होंने हत्या की आशंका के मद्देनजर पुलिस को इसकी सूचना दे दी। एसपी ने आनन-फानन सर्विलांस टीम को सक्रिय किया तो उनका मोबाइल नेटवर्क कानपुर में एक होटल के बाद बंद मिला। रात 12 बजे उन्नाव पुलिस ने उस होटल पहुंचकर पूछताछ की तो सीओ के यहां किसी महिला के साथ होने का पता लगा।
पुलिस ने सीओ से पूछताछ की और मामले में ज्यादा हस्तक्षेप न करते हुए वहां से लौट गई। इसके बाद भी सीओ ने महिला सिपाही के साथ होटल के कमरे में रात बिताई और सुबह निकल गए। मामले ने तूल पकड़ी तो दोनों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू हो गई।