प्रदेश में कुछ दिनों से सुस्त पड़ा मानसून रविवार से फिर से सक्रिय होने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि रविवार 11 जुलाई से प्रदेश भर में व्यापक बारिश होने के आसार हैं। हालांकि, प्रदेश के अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि कुछ क्षेत्रों में तो भारी वर्षा होने के साथ ही वज्रपात होने की भी संभावना है। बारिश का क्षेत्र मुख्य रूप से दक्षिण छत्तीसगढ़ रहेगा।
शनिवार को भी राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्के बादल छाए रहे। साथ ही कुछ क्षेत्रों में तो बारिश भी हुई। बताया जा रहा है कि रायपुर जिले में अब तक 330 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। भू-अभिलेख शाखा से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक रायपुर तहसील में 416.2 मिमी, आरंग तहसील में 177.6 मिमी, अभनपुर में 288.6 मिमी, गोबरा नवापारा में 446.7 मिमी, तिल्दा में 313.6 मिमी, खरोरा में 337.8 मिमी बारिश हुई।
मौसम विभाग ने बताया कि बीते दस सालों में इस अवधि में रायपुर जिले में औसत वर्षा 238.6 मिमी हुई थी। इस प्रकार अभी तक 138.3 मिमी वर्षा ज्यादा हो चुकी है और अभी 11 जुलाई से मानसून के फिर से सक्रिय होने पर बारिश बढ़ने की उम्मीद है।
यह बन रहा सिस्टम
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक चक्रीय चक्रवाती घेरा तटीय उडी़सा और उसके आसपास 2.1 किलोमीटर से 3.6 किलोमीटर ऊंचाई तक है। एक द्रोणिका उत्तर पश्चिम राजस्थान से पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक पूर्वी राजस्थान, छत्तीसगढ़ और उड़ीसा होते हुए 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक है। इसके प्रभाव से ही 11 जुलाई रविवार को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश के आसार बने हुए हैं।