भिलाई। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मो0 शाहिद के खिलाफ धोखाधड़ी का चौथा मामला दर्ज कराया गया है। इससे पूर्व दर्ज तीन मामलों में पुलिस ने शाहिद के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की है। जबकि तीनों ही मामले आर्थिक धोखाधड़ी से संबंधित हैं। इस चौथे मामले में एक पत्रकार ने अमानत में खयानत की शिकायत की है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक राहुल भूतड़ा पेशे से पत्रकार है। मोहम्मद शाहिद से उसकी पहचान भिलाई के पत्रकार योगेश गुप्ता के माध्यम से हुई थी। राहुल ने बताया कि उसे तत्काल पैसों की आवश्यकता था, लिहाजा अपने भाई रवि भूतड़ा की कार को गिरवी रखकर उसने शाहिद से पैसे उधार लिए थे।
बात तय हुई थी कि पैसे लौटाकर कार वापस लिया जाएगा। राहुल के मुताबिक शाहिद के साथ उसके दोस्त रज्जन खान से भी परिचय हुआ था और डील के बाद रज्जन से लगातार बात होती थी। पैसों की व्यवस्था नहीं होने पर कुछ दिनों के इंतजार की बात हुई थी, जिस पर रज्जन खान ने बेफिक्र रहने कहा था।
राहुल ने बताया कि इसी बीच उसे इस बात का पता चला कि उसकी कार का सौदा शाहिद ने कई लोगों से कर रखा है और उनसे पैसे भी ले लिए हैं। राहुल ने सुपेला थाना प्रभारी को दिए आवेदन में शाहिद के खिलाफ अमानत में खयानत का अपराध दर्ज कर अपने भाई की कार वापस दिलाने की गुहार लगाई है।