बीते डेढ़ साल से कोरोना संक्रमण काल हावी है। तीसरी लहर की संभावनाओं ने लोगों का जीवन मुहाल कर रखा है। खासतौर पर जिस तरह की आशंकाएं जताई जा रही है, उसमें बच्चों को ज्यादा खतरा है। ऐसे में स्कूलों को खोलने को लेकर सरकारें निर्णय नहीं कर पा रही हैं। दूसरी तरफ नया शिक्षण सत्र शुरू हो चुका है, प्राइवेट स्कूल में एडमिशन के नाम पर मोटी रकम वसूल की जा रही है, तो ट्यूशन फीस भी जमा कराया जा रहा है, लेकिन इसके एवज में ऑनलाइन पढ़ाई केवल ढ़कोसला साबित हो रहा है।
भोपाल। बंद स्कूलों को खोलने की मांग को लेकर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन आज प्रदर्शन कर रहे हैं। राजधानी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन प्रदर्शन कर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।
स्कूल खोलने सहित 5 सूत्रीय मांगों को लेकर करीबन 30 हजार स्कूलों का हड़ताल में शामिल होना बताया जा रहा है। ग्वालियर में फूलबाग चौराहे से प्रदर्शनकारी स्कूल संचालक रैली निकालेंगे और कलेक्ट्रेट की ओर कूच करेंगे। जहां कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। बता दें कि प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने सभी स्कूलों की ऑनलाइन पढ़ाई बंद होने का दावा किया है।
इधर प्रदर्शन से पहले ही प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन में फूट पड़ गई है। रतलाम-खंडवा में स्कूल एसोसिएशन ने प्रदर्शन को स्थगित किया है।