सिविल लाइंस इलाके के आकाशवाणी काली मंदिर के पास मोर ओवर काफी हाउस की शुरुआत हुई है। युवा उद्यमी पलक और शाश्वत लुहाड़िया ने मिलकर इस कॉफी हाउस को खोला है। प्रदेश की मशहूर ब्युटीशियन मीनाक्षी टुटेजा ने इस काफी हाउस का शुभारंभ किया ।
जर्मनी यूरोप अमेरिका और भारत के मेट्रो सिटी जैसी सुविधाएं देने के लिए शहर में मोर ओवर कॉफी हाउस की शुरुआत हुई है। जिसके ऑनर पलक और शाश्वत लुहाड़िया हैं। इस सेंटर में शारीरिक फायदों से जुड़े वर्षों पुराने कॉफी का मजा राजधानीवासी पहली बार ले सकेंगे । इस सेंटर की शुरुआत जानी मानी ब्यूटीशियन मीनाक्षी टुटेजा ने की। इस दौरान उन्होंने ऑनर्स को शुभकामनाएं दी। इसके बाद मीनाक्षी टुटेजा ने इस कॉफी हाउस से राजधानीवासियों को क्या फायदा मिलेगा इसकी जानकारी ली ।
पलक और शाश्वत लुहाड़िया ने बताया कि राजधानी में काफी हाउस तो बहुत है लेकिन उनके काफी हाउस में राजधानी वासियों को विशेषों के नामचीन काफी का लुत्फ़ उठाने का मौका मिलेगा । उनके सेंटर में काफी THE अराउंड, मैजगरान, आयरिश काफी समेत और भी तरह के फ्लेवर ग्राहकों को मिलेंगे।