छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में 11 दिनों से हाथियों का उत्पात जारी है। मरवाही के रुमगा गांव में रविवार देर रात घुसे हाथियों ने कई कच्चे मकान तोड़ दिए और अंदर रखा राशन का खा गए। वहीं फसलें भी तहस-नहस कर दीं। इस दौरान ग्रामीणों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। हाथियों के डर से सारी रात ग्रामीण स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र में शरण लिए रहे। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम सुबह गांव पहुंची है।
LATEST NEWS : JASHPUR ACCIDENT : तेज रफ़्तार ट्रक की चपेट में आए दो बाइक सवार युवक, मौके पर एक की मौत
जानकारी के मुताबिक, मरवाही के रूमगा गांव में रविवार देर रात तीन हाथियों का दल घुस आया। हाथियों ने आते ही वहां बने मकानों पर धावा बोल दिया। शोर सुनकर लोग बाहर निकले तो हाथियों को देख भगदड़ मच गई। हाथियों ने रूमगा के धनुहार मोहल्ला, भटियार मोहल्ला और छिड़मडबरा में 8 घरों को नुकसान पहुंचाया है। हाथी घर के अंदर रखा राशन और धान चट कर गए। हाथियों का उत्पात देखकर ग्रामीण शोर मचाते हुए जान बचाकर भागने लगे।