अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने भारतीय मूल की इंटर्न प्रतिमा रॉय की हिंदू देवी-देवतओं के साथ एक ताजा तस्वीर पोस्ट की है, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। ट्विटर पर यूजर्स दो धड़ों में बंट गए हैं। कुछ लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ ने इसे विज्ञान का नाश तक बता दिया है।
नासा ने इंटर्नशिप के लिए आवेदन मंगाने के लिए एक ट्वीट किया है, जिसमें अपने इंटर्न की तस्वीरें भी पोस्ट की हैं। इस ट्वीट में कई और इंटर्न के फोटो भी हैं। इस तस्वीर पर जहां कई लोग नासा की वैज्ञानिक सोच पर सवाल उठा रहे हैं, वहीं बड़ी संख्या में ऐसे भी लोग हैं, जो इसे अपने धर्म को मानने की आजादी करार दे रहे हैं।
ALSO READ : CG NEWS : पुलिस मुखबिरी के शक युवक की बेरहमी से हत्या, नक्सलियों ने दिया वारदात को अंजाम
नासा के ट्विटर हैंडल से पोस्ट की गई तस्वीर में भारतीय इंटर्न प्रतिमा रॉय देवी सरस्वती, देवी दुर्गा, भगवान राम-सीता की मूर्तियों और तस्वीरों के साथ नजर आ रही हैं। वहीं पर एक शिव लिंग भी रखा हुआ है। प्रतिमा के पास लैपटॉप रखा है, जिसमें नासा का लोगो दिख रहा है। प्रतिमा की टीशर्ट पर भी नासा का लोगो बना हुआ है। इस तस्वीर के पोस्ट होने के बाद कई लोगों ने नासा का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। यही नहीं कई लोगों ने ट्वीट करके हिंदू देवी देवताओं का भी मजाक उड़ाना शुरू कर दिया।
Today's the day: applications for fall NASA internships are due!
Are you ready? Visit @NASAInterns and apply at: https://t.co/s69uwyR1LJ pic.twitter.com/CVwFJGYbms
— NASA (@NASA) July 9, 2021
नासा के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए मिशन अंबेडकर नाम के ट्विटर हैंडल ने लिखा, ‘इसको देखने के बाद हमने कहा कि नासा ने साइंस का नाश कर दिया।’ स्किन डॉक्टर नामक यूजर ने लिखा कि जो लोग इस तस्वीर का मजाक उड़ा रहे हैं, उनको बताना चाहूंगा कि हिजाब, बहुविवाह, बाल विवाह को चुनने की आजादी के नाम पर सम्मान दिया जाता है, लेकिन एक हिंदू महिला अगर अपने धर्म का पालन कर रही है तो उसे मूर्खता करार दिया जा रहा है। आपका पक्षपात महिला को और ज्यादा मजबूत बनाएगा।
जानें कौन हैं प्रतिमा रॉय?
भारतीय मूल की बहनें प्रतिमा और पूजा राय नासा ग्लेन रिसर्च सेंटर में सॉफ्टवेयर इंजिनियर को-ऑप इंटर्न हैं। दोनों न्यूयॉर्क सिटी कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी से पढ़ाई कर रही हैं। नासा ने एक ब्लॉग में दोनों से उनके अनुभवों को लेकर कुछ सवाल पूछे। प्रतिमा ने कहा कि वे भगवान में पूरी तरह यकीन करती हैं। उन्होंने कहा, ‘हम जो भी करते हैं, भगवान उसे देख रहा होता है और सपने वाकई में सच हो सकते हैं।’