छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर के बाद लगा लॉक डाउन प्रदेश के (जीपीएम) गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में अब भी जारी है। इसे 7 और दिनों के लिए बढ़ाते हुए अब 19 जुलाई तक के लिए कर दिया गया है। यह आदेश आज से ही लागू हो चुका है। वहीं ऊर्जाधानी कोरबा में साप्ताहिक बंदी अब मंगलवार को होगी।
नए आदेश के मुताबिक छत्तीसगढ़ के कोरबा में साप्तहिक बंदी अब मंगलवार को होगी। यानी कि सभी बाजार और दुकानें इसी दिन बंद रहेंगे। यह आदेश आज से ही जारी कर दिया गया है। दूसरी ओर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम) जिले में 7 दिन के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। अब ये 19 जुलाई तक लागू रहेगा। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने पर मिली छूट के बाद से अब तक जिले में 8 बार इसे बढ़ाया जा चुका है। साथ ही नाइट कर्फ्यू भी जारी रहेगा।
कोरबा – दुकानें सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक ही खुलेंगी
प्रशासन की चौंबर ऑफ कार्मस एंड इंडस्ट्रीज, नागरिक संघर्ष समिति, विभिन्न व्यापारिक संगठनों के साथ हुई बैठक के बाद निर्णय लिया गया है। अभी तक जिले में सभी बाजार अलग-अलग दिन बंद होते थे। अब इसे मंगलवार कर दिया गया है। इसमें कोरबा नगर निगम सहित दीपका नगर पालिका परिषद, कटघोरा परिषद, छुरी, पाली नगर पंचायत के सभी बाजार शामिल हैं। वहीं दुकानों के खोलने का समय सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक ही रहेगा।
जीपीएम – पहले से दी गई छूट में कोई बदलाव नहीं
जिला प्रशासन ने 7 दिन लॉकडाउन की सीमा को बढ़ाया है, लेकिन पहले से दी गई छूट में कोई बदलाव नहीं किया है। यानी इंटरटेनमेंट, एजुकेशन सब शर्तों के साथ अनलॉक ही रहेगा। कलेक्टर की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण के मामले कम हो गए हैं, लेकिन बाजार खुलने के बाद संक्रमण बढ़ने का खतरा बना हुआ है। हालांकि, लोगों के हितों के लिए और जरूरी सुरक्षा को देखते हुए लॉकडाउन की समय सीमा को बढ़ाया जा रहा है।