‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ साल 2008 से सभी के चेहरे पर लगातार मुस्कान लेकर आ रहा है। गोकुलधाम सोसायटी और वहां के लोग दर्शकों को खूब पसंद है और सभी का नाम लोगों ने याद कर रखा है। गोकुलधाम वासी तो दर्शकों के लिए परिवार का हिस्सा बन गए हैं। दर्शकों को जेठालाल, दयाबेन, चंपकलाल, भिड़े मास्टर और अन्य किरदार तो खूब पसंद है ही साथ ही गोकुलधाम सोसायटी भी सभी को खासा पसंद है। लेकिन क्या आपको पता है गोकुलधाम सोसायटी सिर्फ शूटिंग सेट ही नहीं बल्कि पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। गोकुलधाम सोसायटी का ये पूरा सेट गोरेगांव में तैयार किया गया है। जो भी सैलानी यहां घूमने के लिए आते हैं। वो गोकुलधाम के बारे में जरुर पूछते हैं। लेकिन इन दिनों गोकुलधाम सोसायटी में सन्नाटा पसरा हुआ है, उसकी वजह है लॉकडाउन।
इंस्टाग्राम पर यूजर तारक मेहता के एक फैन पेज से गोकुलधाम की कुछ ताजा तस्वीरें शेयर की गई हैं, जिसे देखकर आपको गोकुलधाम सोसायटी के लिए बुरा लगेगा। दरअसल, गोकुलधाम के कलाकार अपने-अपने घरों में सेल्फ आइसोलेशन में हैं और इस दौरान शूटिंग एकदम बंद है तो सोसायटी सुनसान पड़ी हुई है।
ALSO READ : महिला को बंधक बना आठ दिन तक सामूहिक दुष्कर्म, महिला वकील से भी चार युवकों ने की दरिंदगी
जब भी जेठालाल, बबीता जी, भिड़े भाई, डॉक्टर हाथी, पोपटलाल या सोढ़ी के घर के भीतर का सीन दिखाया जाता है तो वो यहां नहीं बल्कि कांदिवली में शूट किया जाता है जहां पर इस शो की इनडोर शूटिंग के लिए सेट तैयार किया गया है। अगर कम्पाउंड, बालकनी की शूटिंग करनी हो तो इसी हिस्से का इस्तेमाल होता है जबकि अंदर फ्लैट की शूटिंग कांदिवली में की जाती है।
RAIPUR NEWS : सेक्स रैकेट के अड्डे पर पुलिस की दबिश के बाद बिल्डिंग के दूसरे माले से कूदने वाली युवती की इलाज के दौरान मौत