राजनांदगांव, डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले घट-बड़ रहे हैं। जिसके चलते कुछ जिलों में फिर से पाबंदी लगाई जा रही है तो वहीं कुछ जिलों में छूट में बढ़ोतरी की रही है। राजनांदगांव और बालोद में कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद व्यापारियों को एक और राहत दी है। दूसरी ओर पेंड्रा जिले में लॉकडाउन की अवधि को 19 जुलाई तक बढ़ाया है।
राजनांदगांव और बालोद जिला प्रशासन ने दुकानों के खोलने और बंद करने के समय के बंधन को समाप्त कर दिया है। अब व्यापारी अपने समय अनुसार दुकान खोल सकते हैं। राजनादंगांव कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है। आदेश में कोरोना नियमों का पालन करने के निर्देश दिए हैं।
इसी तरह बालोद जिला में कोरोना के संक्रमण दर में कमी होने के बाद दुकानों के समय को लेकर लगी पाबंदी को हटाया है। अब व्यापारी पहले की तरह दुकान अपने समय के अनुसार खोल सकते हैं। मालूम होगा कि जिला प्रशासन ने रात 8 बजे तक दुकानों को खोलने का आदेश था। जिसे अब हटा लिया गया है।