रायपुर। सीआरपीएफ ने देश की सुरक्षा के साथ अब पर्यावरण की सुरक्षा के लिए अभियान शुरू किया है. सीआरपीएफ द्वारा शौर्यवन का निर्माण कराया जा रहा है। छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में जगह-जगह करोड़ो की संख्या में वृक्षारोपण करके शोर्यवन का निर्माण करने जा रही है।
सीआरपीएफ पर्यावरण संरक्षण के मामले में भी पीछे नहीं है, भारत सरकार के निर्देशानुसार पूरे देश के साथ साथ छत्तीसगढ़ में भी शौर्यवन का निर्माण किया जा रहा है। यह शोर्यवन शहीदों की याद में बनाया जा रहा है. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा 2020 में 1 करोड़ 47 लाख 38 हजार 400 पौधारोपण किया गया था।
उनमें से छत्तीसगढ़ में 1लाख 22 हज़ार 500 पौधे लगाने का टारगेट था, फोर्स ने 154782 पौधे लगाए, अब इस वर्ष 2021 में भी छत्तीसगढ़ में 2 लाख 40 हजार पौधा लगाने का लक्ष्य है।