नई दिल्ली. 7th Pay Commission Latest Updates: 1.2 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों (Government Employees And Pensioners) और पेंशनर्स को अपने बढ़े हुए महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) का लंबे समय से इंतजार था, जो अब खत्म हो गया है
DA को 17% से बढ़ाकर 28% करने को मंजूरी: सूत्र
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हुई कैबिनेट की बैठक में पिछले डेढ़ साल से रुके हुए महंगाई भत्ते को फिर से बहाल करने को मंजूरी दे दी गई है. सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता अब 28 परसेंट की दर से मिलेगा, जो कि अबतक 17 परसेंट की दर से मिल रहा था. यानी केंद्र सरकार के कर्मचारियों को अब 11 परसेंट ज्यादा महंगाई भत्ता मिलेगा.
कोरोना की वजह से रुका हुआ था DA
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी की वजह से केंद्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और पेंशनर्स से महंगाई राहत पर पिछले साल से रोक लगा रखी थी.
जनवरी 2020, जुलाई 2020, जनवरी 2021 और जुलाई 2021 का महंगाई भत्ता केंद्रीय कर्मचारियों को मिलना है. केंद्र सरकार ने पहले जनवरी 2020 में महंगाई भत्ते को 4 फीसदी बढ़ाया था. फिर से इसी साल जून 2020 में DA में 3 फीसदी की और बढ़ोतरी की गई. इसके बाद जनवरी 2021 में 4 फीसदी डीए बढ़ाया गया था. ऐसे में कुल इजाफा 11 परसेंट हुआ, जो अब केंद्र सरकार के कर्मचारियों को मिलेगा.
हालांकि जुलाई के DA को लेकर सरकार ने अभी कोई फैसला नहीं किया है. माना जा रहा है कि जुलाई में DA 3 परसेंट बढ़ सकता है. अगर ऐसा हुआ तो कुल महंगाई भत्ता 31 परसेंट हो जाएगा. केंद्र सरकार के कर्मचारियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता सितंबर से मिलना शुरू हो जाएगा.