अहमदाबाद। गुजरात सरकार ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुनर्विकसित गांधीनगर रेलवे स्टेशन के ऊपर बने एक नवनिर्मित पांच सितारा होटल और कई अन्य बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन 16 जुलाई को डिजिटल तरीके से करेंगे। गांधीनगर में मौजूदा रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास और स्टेशन के ऊपर पांच सितारा होटल का निर्माण जनवरी 2017 में शुरू हुआ था जब पीएम मोदी ने इसकी आधारशिला रखी थी।
भारतीय रेल द्वारा गुजरात सरकार के साथ भागीदारी में पुनर्विकसित गांधीनगर केपिटल स्टेशन के प्रवेश, वेटिंग लाउंज, LED वॉल डिस्प्ले के विहंगम दृश्य।
इस स्टेशन का बाहरी हिस्सा दैनिक थीम आधारित बदलती लाइटिंग प्रणाली से सुसज्जित है जो कि इसकी अनूठी विशेषता है।#NayeBharatKaNayaStation pic.twitter.com/8OV3atQEtE
— Western Railway (@WesternRly) July 13, 2021
Also Read : Pulwama Encounter: पुलवामा मुठभेड़ में LeT कमांडर अबू हुरैरा सहित तीन आतंकी ढेर
गुजरात सरकार की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि अब स्टेशन और होटल तैयार हैं और 16 जुलाई को शाम 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए प्रधानमंत्री इसका उद्घाटन करेंगे। विज्ञप्ति में कहा गया है कि 318 कमरों वाला और एक निजी संस्था द्वारा संचालित होने वाला यह लग्जरी होटल 7,400 वर्ग मीटर में फैला है और इसे 790 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।
विशेष थीम आधारित लाइटिंग गांधीनगर कैपिटल स्टेशन को रात में बेहद आकर्षक दृश्य प्रदान करा रही हैं।#NayeBharatKaNayaStation pic.twitter.com/GH9DqfxQ0k
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) July 13, 2021
यह होटल राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मेहमानों की मेजबानी करेगा, जो स्टेशन के सामने ही बनाये गये महात्मा मंदिर में सेमिनारों और सम्मेलनों में भाग लेने के लिए आएंगे। विज्ञप्ति में कहा गया है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी उद्घाटन में ऑनलाइन शामिल होंगे, वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और अन्य गणमान्य व्यक्ति गांधीनगर में एक समारोह में मौजूद रहेंगे।
भारतीय रेल द्वारा गुजरात के गांधीनगर केपिटल स्टेशन को अपग्रेड कर विश्वस्तरीय आधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस किया गया है।
देश का अपनी तरह का पहला स्टेशन यात्रियों का स्वागत करने के लिए तैयार है।#NayeBharatKaNayaStation pic.twitter.com/t2EukM9JpE
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) July 13, 2021
इसमें कहा गया है कि बाद में, प्रधानमंत्री अहमदाबाद के साइंस सिटी में एक जलीय गैलरी, एक रोबोटिक गैलरी और एक नेचर पार्क का डिजिटल उद्घाटन करेंगे। विज्ञप्ति में कहा गया है कि ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी गांधीनगर-वाराणसी साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन और गांधीनगर-वरेथा मेमू ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। वह नई विद्युतीकृत मेहसाणा-वरेथा ब्रॉडगेज रेल लाइन का भी उद्घाटन करेंगे, जो वडनगर (प्रधानमंत्री मोदी के गृहनगर) से होकर गुजरती है।
Newly redeveloped Gandhinagar Capital Railway Station, Gujarat will provide an enhanced experience to passengers with special theme based lighting. Have a glimpse-#NayeBharatKaNayaStation@rlda_india @IrconOfficial @RITESLIMITED @IRCTCofficial @AshwiniVaishnaw pic.twitter.com/rFBwsN6fST
— Indian Railway Stations Development Corp. Ltd. (@irsdcinfo) July 13, 2021