JEE Main Session 4: जेईई मेन चौथे सेशन की परीक्षा की संशोधित तिथियां घोषित कर दी गई हैं। इसके मुताबिक अब यह परीक्षा अगस्त में होगी। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस संबंध में घोषणा की है। इसके मुताबिक यह परीक्षा 26 अगस्त से 2 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी। शिक्षा मंत्री ने इस संबंध में ट्विटर पर घोषणा की है। उन्होंने ट्वीट पर लिखा है, छात्रों की लगातार मांग को देखते हुए @DG_NTA ने जेईई (मुख्य) 2021 परीक्षा के सत्र 3 और सत्र 4 के बीच चार सप्ताह का अंतराल प्रदान करने की सलाह दी गई है।
वहीं जेईई मुख्य परीक्षा 2021 सत्र 4 का आयोजन अब 26, 27 और 31 अगस्त, और 1 और 2 सितंबर, 2021 को आयोजित किया जाएगा। वहीं इस परीक्षा में कुल 7.32 लाख उम्मीदवारों ने पहले ही जेईई (मुख्य) 2021 सत्र 4 के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है।