पंजाब कांग्रेस का पंगा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। सिद्धू को पंजाब कांग्रेस की कमान और कैप्टन अमरिंदर को सीएम बनाए रखने का फॉर्मूला देते हुए पार्टी की कलह दूर होने की जो खबर गुरुवार सुबह आई वह शाम तक पलट गई। पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने गुट के विधायकों और मंत्रियों के साथ बैठक की तो फिर कैप्टन अमरिंदर ने करीबियों को फार्म हाउस पर बुला लिया। इस बीच अमरिंदर सिंह के इस्तीफे को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही हैं, जिस पर उनके मीडिया सलाहकार ने सफाई दी है।
कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने पार्टी की पंजाब इकाई में चल रही कलह के जल्द खत्म होने का संकेत देते हुए कहा था कि इस संकट के समाधान के लिए फार्मूला जल्द सामने आएगा और मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू साथ काम करेंगे। पार्टी के पंजाब प्रभारी रावत ने यह भी कहा कि अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री के तौर पर काम करते रहेंगे और उनके इस पद पर रहते हुए कांग्रेस चुनाव में उतरेगी। सिद्धू को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया जाने की खबरों के बीच हरीश रावत ने साफ किया है कि उन्होंने ऐसा नहीं कहा है। रावत ने कहा, ”नहीं, नहीं मैंने ऐसा नहीं कहा है। मुझे पूछा गया था कि क्या सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया जाएगा और मैंने कहा कि फैसला इसके करीब होगी जैसा आप कह रहे हैं।”
नवजोत सिंह सिद्धू ने चंडीगढ़ में कैप्टन सरकार में मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा के घर पर अपने गुट की बैठक बुलाई, जिसमें चरणजीत सिंह चन्नी, परगाट सिंह और तृप्त राजिंदर बाजवा भी मौजूद थे। उधर, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मोहाली के फार्म हाउस में आपात बैठक बुलाई। इसमें उनके करीबी विधायक, मंत्री और सांसद पहुंचे। कैप्टन की इस बैठक से उनके इस्तीफे की अटकलें भी लगने लगीं, जिस पर उनके दफ्तर ने सफाई दी है। पंजाब में हलचल के बीच दिल्ली में हरीश रावत एक बार फिर 10 जनपथ पहुंचे। हालांकि, सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि अभी पार्टी अध्यक्ष के साथ उत्तराखंड को लेकर उनकी बातचीत हुई है।
Also Read : छत्तीसगढ़ में आज 333 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान, ज़िलों में फिर बढ़ रहे मरीज़
#WATCH | Punjab Congress leader Navjot Singh Sidhu leaves the residence of Minister Sukhjinder Singh Randhawa after a meeting with party leaders Charanjit Singh Channi, Pargat Singh, and Tript Rajinder Bajwa in Chandigarh pic.twitter.com/1eSkHtRhrK
— ANI (@ANI) July 15, 2021
कैप्टन के इस्तीफे की अटकलों पर सफाई
पंजाब के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे को लेकर आईं खबरें झूठी हैं। ना तो उन्होंने इस्तीफा दिया है और ना ही इस तरह की पेशकश की है। वह 2022 विधानसभा चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस की अगुआई करेंगे, जिस तरह उन्होंने 2017 में किया।
रार खत्म करने की हर कोशिश नाकाम
गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से पंजाब कांग्रेस में खुलकर कलह देखने को मिल रही है। पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और कुछ अन्य नेताओं ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। पार्टी में कलह को दूर करने के लिए कांग्रेस आलाकमान ने राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया था। इस समिति ने मुख्यमंत्री समेत पंजाब कांग्रेस के 100 से अधिक नेताओं की राय ली और फिर अपनी रिपोर्ट आलाकमान को सौंपी। पिछले दिनों अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। सिद्धू भी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मिले थे।
Also Read : अब आसमान से आपके घर आएगा सामान, ड्रोन नियमों में सरकार करने जा रही बड़ा बदलाव