नेशनल अवॉर्ड विनर एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी का मुंबई में निधन हो गया है. एक्ट्रेस काफी समय से बीमार चल रही थीं. 2020 में सुरेखा, ब्रेन स्ट्रोक का शिकार हो गई थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस का निधन आज सुबह दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ है. वह दूसरे ब्रेन स्ट्रोक की वजह से हुए कॉम्पलीकेशन्स से जूझ रही थीं.
बता दें कि सुरेखा ने थिएटर, फिल्म और टीवी में खूब काम किया था. उन्होंने साल 1978 में पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म किस्सा कुर्सी का से डेब्यू किया था. सुरेखा इसके बाद कई फिल्मों में काम कर चुकी थीं. इतना ही नहीं सुरेखा को सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए 3 बार नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है.
ALSO READ : RAIPUR NEWS : नाबालिग को अगवा कर युवक फरार, बहुत दिनों बाद आरोपी दिल्ली से पकड़ाया
सुरेखा ने साल 1971 में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) से ग्रैजुएशन की थी. सुरेखा ने साल 1989 में संगीत नाटक अकादमदी अवॉर्ड भी जीता है. सुरेखा को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी शो बालिका वधू में अपने किरदार कल्याणी देवी से मिली थी.
सुरेखा इस शो का हिस्सा साल 2008 से 2016 तक थीं. इसके बाद फिल्म बधाई हो में उनके किरदार को भी काफी पसंद किया था. फिल्म में सुरेखा ने आयुष्मान खुराना की दादी का किरदार निभाया था.
आर्थिक तंगी से जूझने की आई थी खबर
साल 2020 में जब सुरेखा ब्रेन स्ट्रोक की वजह से अस्पताल में भर्ती हुई थीं तब ऐसी खबरें आने लगी थीं कि वह आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं. लेकिन बाद में उनके मैनेजर ने इन खबरों को गलत बताया था. उन्होंने स्टेटमेंट जारी कर कहा था, ये सभी खबरें गलत है. सुरेखा जी की आर्थिक स्थिति सही है और उनके साथ उनके बच्चे भी है. उन्हें आर्थिक मदद की जरूरत नहीं है. उनके कई शुभचिंतक, को स्टार्स और फिल्ममेकर्स मदद के लिए आगे आए जिसे देखकर काफी अच्छा लगा, लेकिन उन्हें अभी इसकी जरूरत नहीं है. उनका पूरा परिवार उनके साथ है.