रायपुर। छत्तीसगढ़ हथकरधा विकास संघ के अध्यक्ष मोतीलाल देवांगन पर बुनकर महिला समूहों ने कमीशन मांगने और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष शोभा ठाकुर ने आरोप लगाते हुए बताया कि अध्यक्ष मोतीलाल देवांगन द्वारा उन्हें अपने कक्ष में बुलाकर गणवेश सिलाई कार्य के एवज में कमीशन की मांग की है। कमीशन नही देने पर आदेश निरस्त कराने की धमकी दी है।
स्व सहायता समूह की महिलाओं ने हथकरधा संघ के अध्यक्ष मोतीलाल देवांगन पर बहुत ही गंभीर आरोप लगाये है। महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष शोभा ठाकुर का कहना है कि मोतीलाल देवांगन ने गणवेश सिलाई कार्य आदेश दिलाने के एवज में कमीशन देने की मांग की है। कमीशन देने से इनकार करने पर आदेश निरस्त कर देने की भी धमकी दे रहे है। इस संबंध में जब महिलाओं ने प्रेस और मुख्यमंत्री से सहायता मांगी तो उसके बाद से मोतीलाल देवांगन द्वारा शिकायत वपास लेने को लेकर कई प्रकार से दबाव बनाना शुरू कर दिया।
शोभा ठाकुर ने यह भी कहा कि अवकाश के दिन गाड़ी भेज कर उन्हें जबरदस्ती ले जाने के लिए आदमी भेजे गए। जिसकी शिकायत उन्होंने मुख्यमंत्री से की है। यही नही उनके खिलाफ वकील के माध्यम से मानहानि का नोटिस भी भिजवा दिया। जिसका जवाब समय रहते महिला समूह ने कोर्ट में दे दिया है। आपको बता दे यह पहला मामला नही इससे पहले भी बुनकर सहकारी समिति व संघ कर्मचारियों ने भी इनकी शिकायत की है।