बलरामपुर। छत्तीसगढ़ में बीते 4 दिनों से एक बार फिर कोरोना का टेंªड बदला हुआ नजर आ रहा है। लगातार पॉजिटिव मामलों की संख्या घटते क्रम में थी, लेकिन बीते 4 दिनों से ग्राफ बढ़ता नजर आने लगा है।
दूसरी लहर में जिस तरह शुरुआत राजनांदगांव और दुर्ग से हुई थी, एक बार फिर राजनांदगांव और दुर्ग की ओर से कोरोना की हवा तेज होती दिख रही है। इस बीच बड़ी खबर सामने आई है कि छत्तीसगढ़ के सरहदी जिला बलरामपुर में कलेक्टर के आदेश पर आज संपूर्ण लॉक डाउन कर दिया गया है।
बलरामपुर में 16 जुलाई और उससे पहले बड़ी तादाद में नए मरीज नहीं मिले हैं, लेकिन मिलने का क्रम भी नहीं थमा है। लिहाजा जिले के लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आज लॉक डाउन का निर्णय लिया गया है।
तीसरी लहर की आशंका
प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो देश में तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है, लिहाजा ऐहतियातन सुरक्षा के उपायों को ध्यान में रखकर लॉक डाउन किया गया है। ऐसा मानना है कि इससे अचानक आदेश आने पर लोगों को झटका नहीं लगेगा और अफरा-तफरा जैसी स्थिति निर्मित नहीं होगी, बल्कि लोग आराम से व्यवस्था के अनुकुल रह पाएंगे।