धमतरी। जिला युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कृष्णा कुमार मरकाम के द्वारा जिन नामो की अनुशंसा की गई थी उन नामो की उपेक्षा करते हुए प्रदेश युवा कांग्रेस के कुछ चुनिंदा पदाधिकारियो द्वारा जिला युकां मे अनावश्यक हस्तक्षेप कर सदैव धमतरी युवा कांग्रेस और पार्टी के खिलाफ कार्य करने वाले युवाओ को जिला युवा कांग्रेस के विभिन्न पदो से नवाजा गया हेै। युवा नेता राहुल बख्तानी ने बताया कि 15 वर्षो बाद अथक परिश्रम औऱ प्रयासों से सत्तासीन होने पर जिन्होने हमेशा विपरीत विचारधारा वाली पार्टी के साथ साठगांठ करके कांग्रेस के अंदर हमेशा गुटबाजी को प्रश्रय देकर कमजोर करने का प्रयास किया है आज ऐसे लोगो को युकां संगठन मे शीर्षस्थ स्थान दिया जा रहा है।
ALSO READ : Covid-19 Third Wave: क्या देश में कोविड-19 की तीसरी लहर की दस्तक हो चुकी है? जानें क्या कहते हैं आंकड़े
जो लोग विधानसभा चुनाव 2018 मे युवा कांग्रेस के महत्वपूर्ण पदों से इस्तीफा देकर तत्कालीन विधानसभा के कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ खुलकर दुष्प्रचार कर कांग्रेस पार्टी को हराने का कार्य किया और पार्टी विरोधी कार्य मे संलिप्त लोगो को विभिन्न पदो पर नियुक्ति देने निष्ठावान कार्य कार्यकर्ताओ की उपेक्षा और बागियो को बढ़ावा देने से कार्यकर्ता हतोत्साहित हो रहे हेै । हाल ही मे धमतरी जिला युकां की नियुक्तियो मे युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष को बिना संज्ञान मे लिए इस कार्यकारिणी की नियुक्ति ली गई है।
ALSO READ : Covid-19 Third Wave: क्या देश में कोविड-19 की तीसरी लहर की दस्तक हो चुकी है? जानें क्या कहते हैं आंकड़े
जिससे हम सभी पदाधिकारी हतोत्साहित महसूस कर रहेे है। इस नियुक्ति से क्षुब्ध होकर राहुल बख्तानी , सुमित जैन, मुकेश नागेश पवन वाधवानी, गीतराम सिन्हा , जय गिदवानी, नरेन्द सोनवानी, भुपेन्द्र साहू ,कमल साहू, इमरान खान ,महेन्द्र गोड़ ने विभिन्न पदो से अपना सामूहिक इस्तीफा युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, युकां राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.वी.श्रीनिवास , प्रदेश युंका अध्यक्ष कोको पाढ़ी ,छत्तीसगढ़ युकां प्रभारी संतोश कोलकुडा को भेज दिया गया है।