भिलाई। युवा कांग्रेस नेता मोहम्मद शाहिद निवासी दुर्ग पर धोखाधड़ी कर रकम हड़पने की आज एक और शिकायत दर्ज की गयी है. शिकायत है कि प्रार्थी हर्षद सागर साहू और महेश कुमार साहू दोनों मामा – भांजा आईसक्रीम पार्लर एवं सागर टूर एंड ट्रव्हल्स के नाम से व्यवसाय चलाते हैं । जहां प्रार्थी गाड़ीयों को किराये पर चलवाने का कार्य करता है।
सन् 2012-13 में मोहम्मद शाहिद से पुरानी जान पहचान होने के कारण एन.एस.यू.आई. ( NSUI ) इलेक्शन के समय मोहम्मद शाहिद ने प्रार्थी से 20 गाड़ी 05 दिनों के लिए किराये पर ली थी जिसमें डीजल खर्च उनका था । इस प्रकार कुल 05 दिन का किराया 73,000 / – रूपये निकला था जिसमें से मोहम्मद शाहिद ने प्रार्थी को मात्र राशि 10,000 / – रुपये प्रदान किया था ।
बाकी बची हुई 63,000 / -रूपये की रकम प्रार्थी द्वारा कई बार मोहम्मद शाहिद से मांगी गई किन्तु उसके द्वारा आजकल कहकर रकम दिये जाने में टाल – मटोल किया गया । धीरे – धीरे आज लगभग 7-8 वर्ष हो जाने के पश्चात् भी बची हुई 63,000 / रुपये की राशि मोहम्मद शाहिद द्वारा प्रदान नहीं की गई है । बार – बार रकम की मांग किये जाने पर जब ऊपर से पैसा आयेगा तब मैं तुझे रकम दूंगा कहकर रकम देने में मोहम्मद शाहिद द्वारा रही है ।
कोरोना काल के कारण व्यवसाय में नुकसान होने के कारण भी प्रार्थी को रकम की अत्यन्त आवश्यकता हुई । मोहम्मद शाहिद आ . नामालूम वर्तमान निवासी – महिला पेट्रोल पम्प के पीछे , सेक्टर -02 एवं पूर्व निवासी – फरीद नगर मस्जिद के पास जिला – दुर्ग ( छठा . ) से 63,000 / – रूपये की रकम हड़पना चाहता है मोहम्मद शाहिद पर द्वारा कठोर कार्यवाही के लिए शिकायत दर्ज की गई।