Government Job. इस समय देशभर में स्वास्थ विभाग में लगातार नियुक्तियां की जा रही हैं, इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने शुक्रवार को चिकित्सा विभाग में नर्स के 3012 पदों की भर्ती निकालने की घोषणा की है। इसके तहत 341 पुरुष और 2671 महिला नर्सों की भर्ती की जाएगी, यूपीपीएससी, स्टाफ नर्स/सिस्टर ग्रेड-2 परीक्षा के माध्यम से इन पदों की भर्ती कराएगा। 16 जुलाई से परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है, अभ्यर्थी यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
Also Read : काम की खबर : EPFO खाताधारकों को मिलता है सात लाख रुपये का बीमा, जानिए पूरी योजना
परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 अगस्त है, जबकि ऑनलाइन शुल्क 12 अगस्त तक ही जमा किया जा सकेगा, आवेदन के बाद अभ्यर्थियों को आवेदन की हार्ड कॉपी और आवेदन में किए गए दावों को प्रमाणित करने वाले प्रमाण पत्रों की प्रतियां भी जमा करनी होंगी। परीक्षा के लिए आयु सीमा 21 से 40 वर्ष रखी गई है, एक जुलाई 2021 के बाद 21 वर्ष पूर्ण करने वाले लोग आवेदन करने के लिए योग्य नहीं हैं। आवेदन प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद 3 अक्टूबर से स्टाफ नर्स परीक्षा 2021 की प्रारंभिक परीक्षा शुरू होगी।
स्टाफ नर्स परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसमें 85 अंक लिखित परीक्षा के होंगे, जिसमें अभ्यर्थियों से सामान्य ज्ञान के 30, सामान्य हिंदी के 20 एवं नर्सिंग के 120 प्रश्न पूछे जायेंगें, सभी प्रश्नों को हल करने के लिए कुल 2 घंटे का समय दिया जाएगा, इसके अलावा जो अभ्यर्थी पहले से चिकित्सा एवं स्वास्थ विभाग उत्तर प्रदेश में संविदा के आधार पर काम कर रहे हैं, उन्हें अतिरिक्त 15 अंक दिए जाएंगें, जिसमें एक वर्ष पूरा करने के 3 अंक जुड़ेंगे, इसी तरह से जिसने संविदा आधार पर स्वास्थ विभाग में पांच वर्ष पूरा कर लिया है, उसे पूरे 15 अंक दिए जाएंगें।
Also Read : UGC का वार्षिक कैलेंडर जारी, कॉलेज और यूनिवर्सिटीज में 1 अगस्त से शुरू होंगे एडमिशन
उत्तर प्रदेश स्टाफ नर्स परीक्षा 2021 के लिए वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने हाई स्कूल विज्ञान विषय से उत्तीर्ण की हो, साथ ही अभ्यर्थी का इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना भी अनिवार्य है, इसके अलावा नर्सिंग में डिप्लोमा या नर्सिंग में बीएससी डिग्री भी अनिवार्य की गई है, चिकित्सा एवं शिक्षा प्रशिक्षण विभाग में पुरुष स्टाफ नर्स, चिकित्सा एवं शिक्षा प्रशिक्षण विभाग में महिला स्टाफ नर्स और किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में सिस्टर ग्रेड-2 के पदों की भर्ती निकाली गई है।