भारत में टेलिकॉम कंपनियों के बीच कॉम्पिटीशन तेज़ी से बढ़ रहा है। इसकी वजह है कि सभी कंपनियां यूजर्स को अपनी और आकर्षित करने के लिए ढेरों प्लान्स ऑफर कर रही हैं। टॉप टेलिकॉम कंपनियां रिलायंस जियो (Reliance Jio) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) यूजर्स को कई तरह के प्रीपेड प्लान ऑफर करते हैं। यूजर्स को लुभाने के लिए ये कंपनियां कम कीमत में भी ज्यादा फायदे दे रही हैं। यहां हम बात कर रहे हैं जियो और एयरटेल के 598 रुपये के प्लान के बारे में। इन प्लान में डेटा और फ्री कॉलिंग के साथ कई अडिशनल बेनिफिट भी दिए जा रहे हैं। जिसकी वजह से ग्राहक किसका प्लान लें इसमें कंफ्यूज हो जाते हैं। आज हम आपकी यही परेशानी हल करने वाले हैं हम तुलना कर बता रहे हैं की जियो और एयरटेल में किसका 598 रुपये का प्लान बेस्ट है।
रिलायंस जियो 598 रुपये का प्रीपेड प्लान
Reliance Jio ने 598 रुपये के प्रीपेड प्लान को हाई-स्पीड इंटरनेट डेटा के साथ पैक किया है। प्लान के तहत यूजर्स को 56 दिनों के लिए प्रतिदिन 2GB डेटा मिलता है। 2GB की सीमा समाप्त होने के बाद, इंटरनेट की गति 64 Kbps तक कम हो जाती है। इस प्लान के साथ यूजर्स को प्रतिदिन 100 एसएमएस के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ भी मिलता है। इतना ही नहीं जियो के 598 रुपये के प्रीपेड प्लान के साथ यूजर्स को एक साल का Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। सब्सक्रिप्शन की एक्चुअल कास्ट 399 रुपये है, जिसे Jio मुफ्त में पेश कर रहा है। ओटीटी बेनिफिट्स के अलावा, यूजर्स को Jio ऐप्स जैसे JioTV, JioCinema, Jiocloud का सब्सक्रिप्शन भी फ्री दिया जाता है।
Also Read : UGC का वार्षिक कैलेंडर जारी, कॉलेज और यूनिवर्सिटीज में 1 अगस्त से शुरू होंगे एडमिशन
भारती एयरटेल का 598 रुपये का प्रीपेड प्लान जियो प्रीपेड प्लान के साथ प्रतिस्पर्धा करता है। 598 रुपये के प्रीपेड प्लान के तहत, एयरटेल प्रीपेड यूजर्स को 84 दिनों के लिए प्रतिदिन 1.5GB डेटा देता है। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64 केबीपीएस तक कम हो जाती है। इसके साथ ही एयरटेल के इस प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रति दिन 100 एसएमएस ऑफर किए जाते हैं। इसके साथ एयरटेल यूजर्स को प्लान के साथ शॉ अकादमी के साथ अपस्किल में एक वर्ष का फ्री कोर्स मिलता है। इतना ही नहीं, प्रीपेड प्लान में Amazon Prime Video Mobile Edition का फ्री ट्रायल भी शामिल है। योजना के अन्य लाभों में 3 महीने के लिए अपोलो 24/7 सर्किल, फास्टैग पर 100 रुपये कैशबैक, मुफ्त हेलोट्यून्स, wynk म्यूजिक की सदस्यता और एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम की सर्विस शामिल हैं।
Also Read : काम की खबर : EPFO खाताधारकों को मिलता है सात लाख रुपये का बीमा, जानिए पूरी योजना
Jio Vs Airtel किसका प्लान है बेस्ट?
भारती एयरटेल और रिलायंस जियो के 598 रुपये के प्रीपेड प्लान के बीच प्रमुख अंतरों में से एक ओटीटी लाभ और हर दिन एडिशनल 500 एमबी डेटा का है। यदि उपयोगकर्ता बिना ओटीटी लाभ के प्रतिदिन 1.5GB डेटा से संतुष्ट हैं, तो वे भारती एयरटेल प्रीपेड योजना का ऑप्शन चुन सकते हैं। हालांकि, अगर वे ओटीटी लाभ और अतिरिक्त डेटा का आनंद लेना चाहते हैं, तो वे रिलायंस जियो प्रीपेड प्लान चुन सकते हैं। इसके साथ दोनों प्लान्स में सबसे बड़ा अंतर वैलिडिटी का है जियो का प्लान 56 दिन वैद्यता के साथ आता है तो वहीं एयरटेल का प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। यानी की एयरटेल का प्लान 28 दिन की ज्यादा वैलिडिटी के साथ आता है।