गरियाबंद। पुलिस मुखबिरी के नाम पर ग्रामीणों की हत्या का सिलसिला भी नहीं थम रहा है। एक बार फिर नक्सलियों की बर्बरता सामने आई है। मुखबिरी के संदेह में परशुराम भुजिया नाम के व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया गया है। वारदात की सूचना मृतक के भाई और कोटवार ने मैनपुर थाने पहुंचकर पुलिस को दी है। घटना कल शाम की बताई जा रही है। वारदात के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया है।
घटना गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना क्षेत्र की है, जहां आमा मोरा पहाड़ियों में ओडिशा क्षेत्र के नक्सलियों का खौफनाक चेहरा देखने को मिला है। माओवादियों ने 35 वर्षीय परशुराम भुजिया की लाठी ठंडे से पीट पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी। घटना स्थल पर मिले नक्सली पर्चे में इस बात का जिक्र है कि परशुराम पुलिस की मुखबिरी करता था।
पहाड़ से शव लाने का प्रयास कर रही पुलिस
हत्या के बाद नक्सलियों ने मौके पर पर्चा भी छोड़ा है, जो कि ओडिशा क्षेत्र के नक्सलियों का है। जिस जगह पर परशुराम को मारा गया है, उसी जगह पर लाश को छोड़कर नक्सली फरार हो गए। घटना की जानकारी सूचना मृतक के भाई और कोटवार ने मैनपुर थाने पहुंचकर पुलिस को दी है। पुलिस आमा मोरा पहाड़ियों से शव को मैनपुर लाने लाने का प्रयास कर रही है।
जांच में जुटी पुलिस
एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि सोनबेड़ा, धर्मबांधा, खोलीबतर एरिया कमेटी के द्वारा 35 वर्षीय व्यक्ति की हत्या किए जाने की घठना सामने आई है। फिलहाल गांव के सरपंच शव को लेकर मैनपुर पहुंच रहे। जांच के बाद ही हत्या के सही कारणों का पता चल पाएगा।
https://youtu.be/f9ir1ib0x4A