बीते दो दिनों के भीतर छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं को निगम, मंडल और आयोग में जगह दी गई है। इन जगहों पर जिन्हें उम्मीद भी नहीं थी, उन्हें जगह मिली है, तो अपेक्षा लिए काफी लोगों को निराश भी होना पड़ा है। इन नियुक्तियों को लेकर काफी समय से इंतजार भी हो रहा था, पर जैसे ही पत्ते खुले कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। इसका पटाक्षेप करने की कोशिश करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि उम्मीदें अभी भी बाकी है।
रायपुर। कांग्रेस के सियासी गलियारे में बीते दो दिनों से काफी हलचल मची हुई है। गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अचानक निगम, मंडल और आयोगों में नियुक्तियों की घोषणा कर दी। अभी चर्चाओं ने जोर पकड़ा ही था कि शुक्रवार को एक और सूची जारी हो गई।
कांग्रेस ने निगम-मंडल, बोर्ड में नियुक्तियों की एक के बाद एक तीन सूची जारी की है। जिसमें आला नेताओं की नियुक्ति कर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन नियुक्तियों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में थोड़ी नाराजगी भी सामने आई है।
इसे लेकर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि अभी कई नियुक्तियों की सूची जारी होगी। ऐसे में जिन लोगों को मौका नहीं मिला उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं। निगम-मंडल में जगह नहीं मिलने वालों को एडजस्ट करेंगे। हम नाराज नेताओं से चर्चा कर उन्हें संतुष्ट करेंगे।