रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार अब थमने लगी है. अलग अलग जिलों मिल रहे मरीजों की संख्या में कमी आई है. इसी बीच रविवार को प्रदेश में 165 नए मरीजों की पहचान की गई है. दूसरी ओर 02 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई. राहत की बात यह रही कि बीते 24 घंटे में 281 मरीज इस वायरस को मात देकर घर लौटे है.
आज 165 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9 लाख 99 हजार 853 हो गई है. अब तक 9 लाख 82 हजार 638 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अब तक 13 हजार 496 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है. नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 3 हजार 719 हो गई है.
165 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 281 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/sg6JDOsm6N
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 18, 2021