छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश से अजीबो-गरीब घबर सामने आ रही है। यहाँ छिंदवाड़ा के एक हॉस्पिटल में आज जो कुछ माजरा दिखा, उसे देख हर कोई हैरान रह गया। दरअसल, छिंदवाड़ा के एक हॉस्पिटल में सामान से भरा हुआ एक ऑटो अचानक अस्पताल की पांचवीं मंजिल पर चढ़ आया। मरीजों और उनके परिजनों के बीच रैंप वाली सीढ़ियों के रास्ते यह ऑटो धड़धड़ाता हुआ जब पांचवीं मंजिल पर पहुंचा, तो अस्पताल कर्मियों की सांसें फूल गईं।
अस्पताल में ऑटो की आवाज और मरीजों और उनके परिजनों के हंगामे की आवाज सुन अधिकारी भी दौड़े तो देखा कि इलाज के लिए जरूरी सामान से लदा ऑटो उनके सामने खड़ा है। पहले तो किसी की कुछ समझ में नहीं आया, बाद में जब ऑटो ड्राइवर से बात की गई, तब जाकर पूरे मामले का पता चला।
ऑटो ड्राइवर ने बताया कि वह हॉस्पिटल का सामान लेकर काफी देर पहले आया था। ग्राउंड फ्लोर पर अस्पताल के किसी स्टाफ ने ऑटो से सामान नहीं उतारा, तो ड्राइवर नाराज हो गया। इसी गुस्से में वह अपना ऑटो लेकर पांचवीं मंजिल तक चढ़ता चला आया। गौर करने वाली बात यह रही कि सामान से लदा ऑटो रैंप के रास्ते पांचवीं मंजिल तक आ पहुंचा, लेकिन इसे रास्ते में अस्पताल के किसी सुरक्षाकर्मी ने रोकने की जरूरत तक नहीं समझी।
सामान लदे ऑटो के अस्पताल की पांचवीं मंजिल तक पहुंचने की अब तहकीकात की जा रही है। अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है कि आखिर ऑटो इतने ऊपर तक कैसे पहुंच गया। रास्ते में अस्पताल के तमाम गार्ड्स में से किसी की नजर ऑटो पर क्यों नहीं पड़ी। हालांकि जब अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी से इस बारे में बात करने की कोशिश की, तो वह कुछ भी कहने को राजी नहीं हुए।