रायपुर। राजधानी में खुद को सीबीआई का अधिकारी और महिला बाल विकास का असिस्टेंट डायरेक्टर बताकर महिला कारोबारी से 15 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। न्यू राजेंद्रनगर थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
शिवम विहार अमलीडीह में प्रार्थी शशिकांता तिर्की के मुताबिक 2020 में न्यू ईयर पार्टी के दौरान रूद्रा मिश्रा ने अपनी पत्नी स्वाती मिश्रा के सामने अपने आपको असिस्टेंट डायरेक्टर ऑफ महिला बाल विकास का होना बताया। उसके सहयोगी रितेश शर्मा ने भी अपने आपको सीबीआई का अधिकारी बताकर अपनी पहचान बताई। इसके बाद रुद्रा और रितेश ने बलौदाबाजार, इंदौर, खंडवा, विदिशा में पेंटिंग का काम दिलाने का झांसा दिया। बाद में उन्होंने फर्जी टेंडर के दस्तावेज भी शशिकांता को दे दिए। लेकिन काफी समय निकल जाने के बाद भी शशिकांता को टेंडर नहीं मिला। इसके बाद उसने पैसे मांगें तो रुद्रा बहाने बनाने लगा।
शक होने पर महिला बाल विकास विभाग में जाकर पता किया, तो पता चला कि रूद्रा मिश्रा नाम का कोई भी व्यक्ति वहां पर काम नहीं करता है। टेंडर पूरी तरह से फर्जी था, जिसके बाद रूद्रा मिश्रा, उसकी पत्नी और उसके दोस्त के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। इस मामले ने साफ कर दिया है, कि कभी भी बिना किसी की सच्चाई जाने सिर्फ बातों में ही फंसकर अपनी गाढ़ी कमाई किसी को ना दें।