जोधपुर। राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) जिले से एक युवक की दो बच्चों की मां से शादी करवा फ्रॉड का मामला सामने आया है। एजेंट ने शादीशुदा महिला से युवक की शादी करवा दी। वहीं शादी करने के अगले दिन सुबह जब महिला अपने घर जाने की जिद करने लगी तो पूरी कलई खुली। यहां तक की युवती ने घर नहीं जाने देने पर आत्महत्या करने की धमकी दे डाली। पीड़ित युवक ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
ये मामला जोधपुर जिले का है। जहां महामंदिर के रहने वाले प्रदीप दवे की मां ने अपने रिश्तेदार से बेटे की शादी की बात चलाई। इस दौरान किसी ने बालोतरा के रहने वाले एजेंट कैलाश दवे के बारे में बताया। ऐसे में एजेंट कैलाश ने प्रवीण समेत उसके परिवार को झांसे में लिया और 2 लाख रुपए में शादी करवाने की बात कहीं। इस पर उसका परिवार मान गया। साथ ही शादी में आने वाला सारी रकम अलग से लेने की बात कहीं और महिला के मोबाइल पर फोटो भेजे। जिसके बाद पीड़ित प्रदीप और उसके माता-पिता जोधपुर से मेरठ पहुंचे।
घर वापस न भेजने पर दी सुसाइड़ की धमकी
इस दौरान मेरठ में वकील मोहम्मद खालिद के चेंबर में शादी के लिए ले गए। वहां एक वकील ने कोविड की बात बोलकर वहीं पर मांग भरवाकर और मंगलसूत्र पहनाकर शादी कर दी और डॉक्यूमेंट भी तैयार कर दिए। इसके बाद परिवार जोधपुर आया, जहां युवक और दुल्हन दोनों लोग एक रात होटल में रुके। उसके अगले दिन सुबह जब महिला ने बताया कि वह दो बच्चों की मां है और उसे घर वापस जाना है। जिसके बाद प्रदीप के होश उड़ गए। इस दौरान महिला घर जाने की जिद करने लगी और घर न भेजने पर आत्महत्या करने की धमकी दी।
कोर्ट में दर्ज कराया मामला
बता दें कि पीड़ित की शादी एडवोकेट के चैंबर में ही करवा दी गई। शादी की सारी रस्में एडवोकेट के ऑफिस में ही हुई। वहीं एडवोकेट ने 11 हजार रुपए लेकर प्रदीप और उसके परिवार को जोधपुर वापस भेज दिया। जहां महिला एक रात रुकने के बाद नाटक करने लगी तो प्रदीप ने अपने माता-पिता को इस बात की जानकारी दी। इसके बाद कैलाश दवे से बात करने पर 2 लाख रुपए वापस देने और महिला को अपने साथ वापस उसके साथ घर भेजने के लिए कहा। इस मामले में पीड़ित प्रदीप दवे ने जोधपुर कोर्ट में केस दर्ज करवाया। जिस पर कोर्ट इस मामले की सुनवाई 19 जुलाई को करेगा।