रायपुर। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अब राजधानी रायपुर में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जाएंगे, इसके लिए जिले के कलेक्टर सौरभ कुमार ने आदेश जारी किया है, एक जगह 2 से अधिक कोरोना मरीज मिलने पर माइक्रो कंटेमेंट जोन बनेगा।
कोरोना मरीज मिलने पर उसके घर के आस पास माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा। बता दें कि कलेक्टर्स के साथ मीटिंग में पीएम मोदी ने माइक्रो कंटेनमेंट जोन की बात कही थी। प्रशासन अब कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बड़ी जगह पर लॉकडाउन न लगाकर माइक्रो कंटेनमेंट जोन की रणनीति पर काम करेगा।