रायपुर। गुजरात के सूरत से डकैती कर भागने वाले आरोपियों को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर के हत्थे चढ़े है। रायपुर पुलिस ने आरोपियों को सूरत-पूरी स्पेशल ट्रेन से भागते हुए महासमुंद में धर दबोचा है। और सूरत क्राइम ब्रांच के हवाले कर दिया है। आरोपियों के पास से नगद 66500 रुपए, डेढ तोला सोने का आभूषण कान का टॉप 2 जोड़ी, 1 जोड़ी कान का झुमका, 1 मंगल सूत्र,2 चांदी की माला, 1 चांदी की चेन, 1 चांदी का हाथ का कड़ा और 9 विभिन्न कंपनी के मोबाइल, इस्तेमाली कपड़े बरामद किये है।
ALSO READ: शादी में पसरा मातम, बस ने बारातियों को रौंदा, 7 की मौत, 20 से ज्यादा घायल
मिली जानकरी के अनुसार आरपीएफ रायपुर के मुताबिक पकड़े गए सभी आरोपी मूलत: ओडिशा के निवासी हैं, लेकिन वर्तमान में जिला सूरत गुजरात में रह रहे थे। पकड़ाए गए आरोपियों में राजेश पटनायक (23 वर्ष), बसंत प्रधान (21 वर्ष), कुनाण गउड़ (19 वर्ष),रूचित उर्फ गणेश बेहरा (24 वर्ष),चरण गउड़ (19 वर्ष),शिवराम उर्फ शिवा स्वाई (22 वर्ष) और मीतन बिसोई (24 वर्ष) शामिल हैं।