रायपुर। आज नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने एल्डरमेनो की बैठक लेकर उनसे 23 जुलाई को होने जा रही नगर निगम रायपुर की सामान्य सभा की बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर जनहित में एजेंडा अनुसार आने वाले सभी मुद्दो पर सकारात्मक सोच के साथ खुलकर अपने विचार बहस करते हुए रखने का सुझाव दिया। महापौर ढेबर द्वारा ली गई बैठक में एल्डरमेन इंद्रजीत सिंह गहलोत, सुनील भुवाल, गजेन्द्र सिंह ठाकुर, देव दीवान कुर्रे आदि एल्डरमेनगण उपस्थित रहे।
महापौर ढेबर ने सामान्य सभा की बैठक के दौरान उपस्थित रहकर कोरोना प्रोटोकाल नियमों का पूर्ण व्यवहारिक पालन करने की हिदायत सभी एल्डरमेन गणों को दी । महापौर ने कहा कि न तो सामान्य सभा के दौरान एल्डरमेन किसी का भी व्यक्तिगत विरोध करें और न ही किसी का व्यक्तिगत विरोध होने दें, ऐसी स्थिति निर्मित होने पर व्यक्तिगत विरोध करने वाले का लोकतांत्रिक तरीके से बहस करते हुए नियमों के पालन के साथ विनम्र विरोध दर्ज करवाये। नगर हित एवं जनहित को ध्यान में रखकर सकारात्मकता के साथ अपने विचार सामान्य सभा की बैठक में नियमानुकुल तरीके से रखें।