ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने कांस्टेबल जनरल ड्यूटी (GD) के रिक्त 25 हजार से अधिक पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आयोग ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी कर दिया है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार फौरन वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड करें। आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2021 है। ऑनलाइन फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 2 सितंबर और चालान से फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 7 सितंबर है। इस बार कांस्टेबल के कुल 25271 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इनमें पुरुष कांस्टेबल के 22424 और महिला कांस्टेबल के 2847 पद हैं।
ALSO READ : शादी में पसरा मातम, बस ने बारातियों को रौंदा, 7 की मौत, 20 से ज्यादा घायल
जारी पदों का विवरण
BSF 7545 पद
CISF 8464 पद
SSB 3806 पद
ITBP 1431 पद
AR 3785 पद
SSF 240 पद
कुल 25271 पद
योग्यता – 10वीं पास।
आयु सीमा – 18 वर्ष से 23 वर्ष । आयु की गणना 1 अगस्त 2021 से की जाएगी। यानी वही उम्मीदवरा आवदेन कर सकते हैं जिनका जन्म 2 अगस्त 1998 से पहले और 1 अगस्त 2003 के बाद न हुआ हो। एससी, एसटी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।
ALSO READ : बंदर से फैलने वाले वायरस का बढ़ा खौफ, चपेट में आकर एक शख्स की मौत, कोरोना से है ज़्यादा खतरनाक
यूं करें आवेदन
योग्य व इच्छुक उम्मीदवार ssconline.nic पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि – 17 जुलाई
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 31 अगस्त (रात 11.30 बजे)
ऑनलाइन फीस जमा कराने की अंतिम तिथि – 2 सितंबर (रात 11.30 बजे)
ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि – 4 सितंबर (रात 11.30 बजे)
चालान के जरिए फीस जमा कराने की अंतिम तिथि – 7 सितंबर
टियर – 1 परीक्षा (सीबीटी) की तिथि – बाद में सूचित किया जाएगा
आवेदन फीस
अनारक्षित उम्मीदवारों को 100 रुपये की एग्जामिनेशन फीस देनी होगी। महिला उम्मीदवारों व एससी, एसटी उम्मीदवारों को इस फीस से छूट है। फीस एसबीआई चालान/एसबीआई नेट बैंकिंग या मास्टर कार्ड, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के जरिए जमा कराई जा सकती है।
शारीरिक योग्यता संबंधी नियम
लंबाई
पुरुष उम्मीदवार – 170 सेमी.
महिला उम्मीदवार – 157 सेमी.
सीना
पुरुष उम्मीदवार – 80 सेमी. (फुलाकर – 85 सेमी)
चयन
सबसे पहले लिखित परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड) होगी। इसमें सफल उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मापतौल परीक्षा (पीएसटी) के बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग, जनरल नॉलेज व जनरल अवेयरनेस, इलिमेंट्री मैथ्स व इंग्लिश/हिन्दी विषय से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। चारों सेक्शन से 25-25 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी सेक्शन 25-25 मार्क्स के होंगे। पेपर की अवधि 90 मिनट होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक काटा जाएगा।
शारीरिक दक्षता परीक्षा
पुरुष उम्मीदवारों को 24 मिनट में 5 किमी की दौड़ लगानी होगी। इसके अलावा साढ़े 6 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ भी लगानी होगी। महिला उम्मीदवारों को 4 मिनट में 800 मीटर की दौड़ लगानी होगी। इसके अलावा साढ़े 8 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ भी लगानी होगी। अंत में फाइनल मेरिट के आधार पर युवा का चयन होगा।