महासमुंद जिले में पुलिस प्रशासन ने नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने का अभियान छेड़ रखा है। बॉर्डर के पास आने-जाने वालों पर पैनी निगाह रख तस्करों को पकड़ा जा रहा है। इसी कड़ी में जिला पुलिस ने स्कूटी सवार युवकों को घेराबंदी कर पकड़ा है। आरोपियों के पास से डेढ़ लाख रुपए का गांजा बरामद किया गया है।
ALSO READ : RAIPUR NEWS : पुरानी रंजिश के चक्कर में सरकारी कर्मचारी के साथ की मारपीट, दहशत का माहौल
मिली जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पदमपुर रोड सीटी ग्राऊंड के पास स्कूटी सवार दो युवकों को घेराबंदी कर पकड़ा। जांच के दौरान उनकी स्कूटी से पुलिस ने 15 किलो कीमती करीब डेढ़ लाख रुपए का गांजा जब्त किया। पुलिस की पूछताछ के दौरान तस्करों में एक ने अपना नाम अशोक तिवारी पिता बाबूराम (33) और दूसरे ने राघवेन्द्र तिवारी (28) का बताया। पुलिस ने उनके पास से तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी और 2 नग मोबाइल, नकदी 1490 रुपए कुल 206490 रुपए जब्त कर दोनों के खिलाफ नारकोटिक एक्ट 20 बी के तहत कार्रवाई की।