कुछ मीठा हो जाए…ये लाइनें आपने टीवी पर कई बार सुनी होगी। ये फेमस चॉकलेट कंपनी कैडबरी की टैगलाइन है। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया में एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे ये दावा किया जा रहा है कि कैडबरी चॉकलेट में बीफ है।यानी की गौ मांस।
Big Accident news : शादी में पसरा मातम, बस ने बारातियों को रौंदा, 7 की मौत, 20 से ज्यादा घायल
इसके लिए एक वेबसाइट से लिया गया स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर शेयर किया जा रहा है। इसमें कहा गया है कि यदि किसी उत्पाद में जिलेटिन नामक इंग्रेडिएंट होता है, तो इसका मतलब है कि यह गोमांस का प्रयोग करके बनाया गया है।
मैसेज वायरल होने के बाद आई कंपनी आई सामने
कंपनी ने इस पर सवाल पर अपना जवाब पेश किया है।कंपनी की माने तो उनके उत्पादों में बीफ का इस्तेमाल नहीं होता।जिस प्रोडक्ट को वायरल मैसेज में दिखाया गया है वो भारत देश में बिकता ही नहीं है। कंपनी ने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि इंडिया में बेचे जाने वाले प्रोडक्ट्स पूरी तरह से शाकाहार को ध्यान में रखकर बनाए जाते हैं।
भारत में बेचे जाने वाले उसके प्रोडक्ट में बीफ या किसी भी प्रकार के अन्य मांस का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। कंपनी ने बताया कि वायरल मैसेज और उनके हैंडल में साझा किया गया स्क्रीनशॉट भारत में निर्मित मोंडेलेज उत्पादों से जुड़ा नहीं है बल्कि मोंडेलेज इंटरनेशनल अमेरिकी कंपनी है, जो अब ब्रिटिश कंपनी कैडबरी की मालिक है। इसके साथ ही कंपनी ने जोर देते हुए आगे कहा, ”चॉकलेट के रैपर पर हरे रंग का सर्कल दर्शाता है कि भारत में निर्मित और बेचे जाने वाले सभी उत्पाद 100% शाकाहारी हैं।”
‘कुछ वायरल करने से पहले वैरिफाई करें’
कंपनी ने लोगों से किसी भी मैसेज को आगे शेयर करने से पहले उनसे संबंधित तथ्यों को वैरिफाई करने का भी अनुरोध किया। कैडबरी ने कहा कि आप अच्छे से जानते हैं कि इस तरह के नकारात्मक और भ्रामक पोस्ट हमारे सम्मानित और बड़े ब्रांड के प्रति ग्राहकों का विश्वास कम कर सकते हैं।
बता दें कि स्क्रीनशॉट में साइट का यूआरएल है, Cadbury.com.au है, जिसका मतलब है कि यह कंपनी की ऑस्ट्रेलिया इकाई की वेबसाइट है। ऐसे में वायरल मैसेज का दावा गलत है।