रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक उनके निवास कार्यालय में शुरू हो चुकी है। इस बैठक में अहम मुद्दा विधानसभा के मानसून सत्र में विपक्ष के हमलों का तार्किक तरीके से जवाब देना है, जिसकी तैयारियों को लेकर विशेष चर्चा होगी।
वहीं आज की बैठक में स्कूलों को खोले जाने पर भी बड़ा फैसला लिए जाने की संभावना है। हालांकि इसमें छोटी कक्षाओं के बच्चों के लिए स्कूलों को खोले जाने के पक्ष में सरकार नहीं है, लेकिन बड़ी कक्षाओं यानी कि नवमीं से बारहवीं तक के लिए स्कूलों को अनुमति मिल सकती है।
मुख्य एजेंडे में तीसरा लहर भी शामिल हो सकता है। कोरोना की दूसरी लहर ने सरकार को जमकर हलाकान किया है, लिहाजा तीसरी लहर की आशंकाओं को देखते हुए अभी से तैयारियां राज्य में शुरू हो चुकी हैं। माना जा रहा है कि विधानसभा सत्र के दौरान इस पर चर्चा की जाएगी। वहीं अनुपूरक बजट में सबसे ज्यादा मद स्वास्थ्य सेवाओं के लिए खर्च किए जाने पर मुहर लगाई जा सकती है।
इसके अलावा खाद की किल्लत, फसल बीमा योजना, लेमरू प्रोजेक्ट जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा होने की संभावना है।