इंसान के लिए सबसे बड़ी अहमियत यदि कुछ है, तो वह उसका मान और सम्मान है। गरीबी में जीवन को इंसान जी सकता है, मुफलिसी को काट सकता है, मेहनत कर सकता है, लेकिन झूठे आरोप को बर्दाश्त कर पाना उनके लिए कठिन होता है, जो सम्मान से जीवन को जीना जानते हैं। ऐसा ही एक मामला धमतरी से आया है, जहां मान बिगड़ने की डर की वजह से परिवार के 6 लोगों ने जहरखुरानी कर ली।
धमतरी। जिले में एक ही परिवार के 6 लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की है। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव में चोरी का आरोप लगने से व्यथित परिवार ने ऐसा कदम उठाया है। फिलहाल जिला अस्पताल में सभी का उपचार जारी है। डॉक्टरों ने इन्हें खतरे से बाहर बताया है।
घटना भखारा थाना क्षेत्र के ग्राम जुगदेही का है। यहां दिलीप यादव के परिवार के सभी 6 सदस्यों ने सोमवार को जहरखुरानी कर खुदकुशी की कोशिश की। दिलीप यादव के बेटे ने बताया कि गांव के ही पड़ोसी द्वारा चांदी के जेवर और 500 रुपए चोरी करने का आरोप उनके पिता के ऊपर लगाया गया है। जिसके चलते पूरे गांव में उनके परिवार को शक की नजर से देखा जाता है। इस आरोप से दुखी होकर उन्होंने ऐसा कदम उठाया है।
थोड़ी देर होती तो बिगड़ जाता
जिला अस्पताल के डॉक्टर संजय वानखेड़े ने बताया कि सभी मरीजों का उपचार जारी है। फिलहाल सभी खतरे से बाहर है। डॉ. वानखेड़े के मुताबिक थोड़ी और देर हो जाती, तो अप्रिय स्थिति बन सकती थी। अच्छा हुआ कि समय रहते सभी को अस्पताल दाखिल कर दिया गया, जिसकी वजह से खून में जहर फैलने से रोक लिया गया।