नई दिल्ली। चाशनी में डूबकर निकली जलेबियों को देख मन ललचा जाता है। सिर्फ हमारा आपका ही नहीं, बड़े-बड़े अधिकारियों का भी। मगर जलेबी का चस्का आपको कई बार भारी भी पड़ सकता है। यकीन ना हो तो आईपीएस अधिकारी डॉ संदीप मित्तल से पूछिए। आईपीएस अधिकारी डॉ. संदीप मित्तल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इनके ट्वीट अक्सर सुर्खियां बनते हैं। ऐसा ही इनका एक ट्वीट सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जो पत्नी-पत्नी के बीच नोकझोंक और दोनों के रिश्ते में मिठास घोलने वाला है।
जलेबी के बारे में डॉ. संदीप मित्तल का ट्वीट दरअसल, डॉ. संदीप मित्तल ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, जिसमें उनका जलेबी प्रेम के साथ ही दर्द भी छलका। ट्वीट में उन्होंने जलेबी की फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि ‘बचपन में 25 पैसे की एक बड़ी जलेबी आती थी। सोचते थे कि बड़े होने के बाद कमाएंगे और रोज़ तीन-चार जलेबी खाया करेंगे। अब कमाने लगे तो बीवी जलेबी खाने नहीं देती’
बचपन में २५ पैसे की एक बड़ी जलेबी आती थी। सोचते थे कि बड़े होने के बाद कमाएंगे और रोज़ तीन-चार जलेबी खाया करेंगे। अब कमाने लगे तो बीवी जलेबी खाने नहीं देती। pic.twitter.com/W9pxYWqnVY
— Dr. Sandeep Mittal, IPS (@smittal_ips) July 17, 2021
लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शंस
आईपीएस संदीप मित्तल के ट्वीट पर मजेदार रीएक्शन 17 जुलाई को किए आईपीएस संदीप मित्तल के इस ट्वीट पर यूजर्स के काफी मजेदार रीएक्शन आए। लोगों ने भी अपने यहां की जलेबियों की तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें ललचाया। कुछ यूजर्स ने कहा कि ‘भाभीजी परिवार का भला सोचते हुए मना करती होंगी।’
पत्नी का जवाब – आज आप घर आओ…
पत्नी ने धमकाने वाले लहजे में जवाब दिया मजा तो तब आया जब खुद आईपीएस मित्तल की पत्नी डॉ. रिचा शर्मा ने उनके ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी। डॉ. रिचा शर्मा ने पति आईपीएस संदीप मित्तल ट्वीट पर धमकाने वाले लहजे में जवाब दिया और लिखा कि ‘आज आप घर आओ…।’
आज आप घर आओ…. https://t.co/bBkz1CjoZi
— Dr. Richa Mittal🇮🇳 (@drairicha) July 18, 2021
यूजर्स ने भी खूब मजे लिए आईपीएस संदीप मित्तल के ट्वीट पर उनकी पत्नी के रिप्लाई के बाद लोगों ने भी खूब मजे लिए और उनके ट्वीट पर मीम्स बनाकर शेयर किए। एक यूजर ने तो लिखा कि ‘भारतीय पुलिस सेवा के वीर किसी भी परिस्थिति से निबटने में पूरी तरह सक्षम हो, प्रशिक्षण ही ऐसा होता है, आज उसी प्रशिक्षण का इम्तिहान है। अन्य यूजर कहते हैं कि ऐसी परिस्थिति में हार जाना ही एक विकल्प है।
तमिलनाडू कैडर के आईपीएस हैं डॉ. संदीप मित्तल
डॉ. संदीप मित्तल भारतीय पुलिस सेवा के सीनियर पुलिस अफसर हैं। तमिलनाडू कैडर के वर्ष 1995 के आईपीएस संदीप मित्तल एडीजी रैंक के अधिकारी हैं। इन्हें साइबर सिक्यूरिटी में एक्सपर्ट माना जाता है। ये भारतीय संसद भवन के सुरक्षा सचिव भी रह चुके हैं। कई वीरता पुरस्कारों से नवाजे जा चुके हैं। विश्व की तमाम विश्वविद्यालयों से इन्हें कई मानद उपाधियां मिल चुकी हैं। संदीप मित्तल व ऋचा मित्तल की शादी 24 साल पहले हुई थी।