रायपुर। छत्तीसगढ़ के लगभग तमाम जिले कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में आए थे, लिहाजा शासन-प्रशासन को लॉक डाउन जैसा सख्त निर्णय लेना पड़ा। नतीजतन, प्रदेश में हालात अब सुधर चुके हैं, और व्यवस्थाएं सामान्य दिनों की तरह बहाल भी हो चुकी हैं। इसके बाद भी सोशल मीडिया पर सूर्खियां बटोरने के लिए कुछ लोग तरह-तरह की अफवाहों से हवा को गर्म करने की कोशिशों में लगे हुए हैं।
ताजा मामला एक निजी न्यूज चैनल के बैनर की आड़ लेकर अफवाह फैलाने का सामने आया है। बीते साल 23 जुलाई को लॉक डाउन की घोषणा हुई थी, जिसमें एडिटिंग कर वायरल किया जा रहा है। इस वायरल वीडियो में 23 जुलाई से 31 जुलाई तक बिलासपुर में लॉक डाउन का अफवाह फैलाया जा रहा है, जबकि यह वास्तविकता से परे है और झूठ है।
इस मामले को जनसंपर्क विभाग ने भी अपने संज्ञान में लेते हुए अपील की है कि इस तरह के अफवाहों पर प्रदेश की जनता कतई ध्यान ना दे। इस विषय पर उमेश मिश्रा, संयुक्त सचिव जनसंपर्क विभाग ने कहा है कि समय और परिस्थितियों के मुताबिक लिए जाने वाले निर्णयों का खुलासा सभी मीडिया हाउस के माध्यम से किया जाता है। यह सर्वसाधारण को बरगलाने की कोशिशें हैं, जिससे सभी को सावधान रहने की आवश्यकता है।
गैंड न्यूज भी रायपुर, बिलासपुर सहित प्रदेशभर की जनता से अपील करता है कि सोशल मीडिया में वायरल खबरों पर ध्यान ना दें। प्रदेश में संचालित मीडिया हाउस आप तक विश्वसनीय खबरें पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है और अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से कर रहा है।