पोर्न वीडियो केस में फंसे राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। इस केस के एक वॉन्टेड आरोपी का दावा है कि राज कुंद्रा ने गिरफ्तारी से बचने के लिए मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच के अफसरों को 25 लाख रुपये घूस दी थी। आरोपी का नाम अरविंद श्रीवास्तव उर्फ यश ठाकुर है। इस आरोपी ने राज और पुलिस पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं।
फरार आरोपी ने किया था ACB को मेल
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में हैं। इस बीच रिपोर्ट्स हैं कि गिरफ्तारी से बचने के लिए राज कुंद्रा ने क्राइम ब्रांच को घूस दी थी। पोर्न वीडियो मामले में फरार आरोपी अरविंद श्रीवास्तव ने ऐंटी करप्शन ब्यूरो को मेल करके इस बारे में शिकायत की थी।
जांच शुरू होने के बाद मार्च में की थी शिकायत
इस मामले की जांच फरवरी में शुरू हुई। इसके बाद मार्च में अरविंद श्रीवास्ताव उर्फ यश ठाकुर का नाम इस रैकेट के सरगना के रूप में सामने आया। रिपोर्ट है कि मार्च में ही उसने ACB को मेल कर आरोप लगाया था कि इस केस में अरेस्ट होने से बचने के लिए राज कुंद्रा ने मुंबई क्राइम ब्रांच को 25 लाख रुपये घूस दी थी।
अफसरों की तरफ से नहीं मिल सका कोई कॉमेंट
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अप्रैल में ऐंटी करप्शन ब्यूरो ने यश ठाकुर की ये शिकायत मुंबई पुलिस चीफ के ऑफिस में फॉरवर्ड की। हालांक पुलिस अफसरों की तरफ से इस मामले में कोई कॉमेंट नहीं मिल पाया है। केस की जांच फरवरी में शुरू हुई थी लेकिन राज कुंद्रा की गिरफ्तारी 19 जुलाई को हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले में अब तक 11 लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है।