धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से हादसे की खबर सामने आ रही है, यहाँ बाइक और कार में जबरदस्त टक्कर हुई है। बताया जा रहा है कि कार बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत की है। इस हादसे शालिनी राजपूत सुरक्षित बताई जा रही हैं। लेकिन बाइक सवार एक युवक का पैर टूट गया है, जबकि दो युवकों को चोटें आई हैं। तीनों घायल युवकों को नजदीकी अस्ताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
ALSO READ : बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, हैंडपंप से चिपककर महिला की मौत, मवेशी की भी गई जान
मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा उस वक्त हुआ, जब बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत अपनी कार में सवार होकर कांकेर से नगरी के लिए निकली थी. तभी नगरी रेस्टहाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर पार्टी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहीं थीं, उसी दौरान बिड़गुड़ी गांव के पास सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई. बाइक में तीन युवक सवार थे.
बताया जा रहा है कि इस हादसे में कार और बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. वहीं हादसे में एक बाइक पर एक युवक का पैर टूट गया, जबकि दो युवक घायल हैं. घटना के बाद एम्बुलेंस की मदद से दो युवक को नगरी अस्पताल और एक युवक को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. सिहावा थाना प्रभारी एन. एस. मंडावी ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. उन्होंने मामले की शिकायत के बाद आगे की कार्रवाई की बात कही है.