रायपुर। राजधानी के मारवाड़ी मुक्तिधाम लाश जलाने के मामले में पुलिस ने आज खुलासा किया जिसमें इस हत्या की साजिश में मृतक के चाचा समेत उसके 2 बेटों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नाम बताया है दुरपत साहू, पोखराज साहू, डोमन साहू को गिरफ्तार किया है।
ALSO READ : नहाने के लिए घर से निकला था 10 वर्षीय बच्चा, नहर में मिली लाश
आपको बता दें कि बुधवार की दोपहर को मारवाड़ी शमशान में एक युवक की चुपके से लाश जला दी गई। हत्या के बाद राज छुपाने के लिए 40 हजार रुपए में सौदा किया गया था। बताया जा रहा है कि जीजा, साला, चाचा उसके दो बेटों ने मिलकर पहले बुआ के बेटे की हत्या की, फिर शव को बोरे में भरकर मुक्तिधाम ले आए। जहां लाश जलाने से पहले जमकर शराब पी और आनन-फानन में शव को जला दिया। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद मंदिरहसौद पुलिस ने 3 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
ALSO READ : BSP कर्मी की हत्या का हुआ खुलासा, दोस्त ही निकला कातिल, बताई यह वजह
आपसी विवाद में उतारा मौत के घाट
जानकारी के मुताबिक पेशे से डॉक्टर वेदकरण साहू और टीकाराम साहू का बुआ के बेटे कमलेश साहू से पुराना विवाद था। कमलेश साहू आदतन नशेड़ी था। वो पिछले दिनों से नशा कर अपनी पत्नी से विवाद करता था। जिसके चलते आरोपी वेदकरण साहू और टीकाराम साहू का इनसे विवाद होता रहता था। इसलिए दोनों ने उसे मारने की प्लानिंग बनाई। बीती रात कमलेश को बुलाकर एक नए मकान में ले गए, जहां उसके सिर पर रॉड मारा और बच जाने के बाद गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।