कोरोना ने टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की भी हालत खराब कर दी है। कोरोना की मार न सिर्फ आम आदमी पर पड़ी है बल्कि एक्टर्स भी इससे अछूते नहीं रह सके हैं। नए शो और फिल्में तैयार नहीं हो पा रही हैं और पुराने शो बड़ी मुश्किल से आगे बढ़ रहे हैं। इसका सीधा प्रभाव एक्टर्स पर पड़ रहा है। कई सारे एक्टर्स बीते दिनों बेरोजगार हो चुके हैं। उन्हें नया काम नहीं मिल पा रहा है।
पुराने कलाकार जिनके पास काम है तो उनकी फीस में भारी कटौती हो रही है। हाल ही में कॉमेडियन भारती सिंह ने इस बात को स्वीकार किया है कि उनकी फीस में भी कोरोना के कारण भारी कटौती हुई है। लॉकडाउन के दौरान शोज की शूटिंग ही नहीं हो रही थी, जिस वजह से सभी एक्टर्स घर बैठे हुए थे। उन्हें भी काम नहीं मिल रहा था। जब काम मिलना शुरू हुआ था उन्हें अच्छी खासी फीस कम करना पड़ी।
इन बड़े शो के लिए कम की फीस
भारती ने कहा है कि कोरोना के समय सभी को पे-कट झेलना पड़ा है। जिसमें वे भी शामिल हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, भारती को ‘द कपिल शर्मा शो’ और ‘ डांस दीवाने’ को होस्ट करने के लिए अपनी फीस कम करना पड़ी है। ‘ डांस दीवाने’ के लिए जहां उन्होंने अपनी 70 प्रतिशत फीस कम की है, वहीं ‘द कपिल शर्मा शो’ के लिए 50 प्रतिशत फीस उन्हें कम करना पड़ी है।
चैनलों को नहीं मिल रहा पैसा
पहले भारती ने इस फीस की कटौती का विरोध किया लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ लेकिन जब उन्होंने देखा कि एक साल से काम ही बंद पड़ा हुआ है, चैनल को तक पैसा नहीं मिल रहा है तो उन्होंने इस उम्मीद के साथ कम फीस में काम किया कि आगे चलकर सब बेहतर होगा। फीस बढ़ जाएगी।
टेक्निकल स्टाफ को मिले पूरा पैसा
भारती ने यह भी बताया कि जब सब ठीक था तो चैनल वाले उनकी बात मानते थे। आज चैनल वालों को जब हमारे सपोर्ट की जरूरत है तो हम पीछे नहीं हट सकते। आज जरूरी यह है कि हमारे शोज में जो टेक्निकल स्टाफ काम कर रहा है, उनके पैसे नहीं कटना चाहिए। कुछ समय में सब ठीक हो जाएगा और हम फिर पहले की तरह काम करने लगेंगे और पेमेंट पा सकेंगे।
जनवरी के बाद आ रहा ‘द कपिल शर्मा शो’
भारती ने कहा कि अभी जो महामारी का समय है, ऐसे में बहुत जरूरी है कि कोई कॉमेडी शो आए। जनवरी के बाद अब ‘द कपिल शर्मा शो’ आने वाला है, यही बहुत अच्छी बात है।