रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानूसन सत्र 26 जुलाई 2021 से शुरू होने जा रहा है। पांच दिनों तक के निर्धारित इस सत्र में अनुपूरक बजट रखा जाएगा, जिस पर चर्चा भी कराई जाएगी। कैबिनेट की बैठक में इसका प्रस्ताव और अनुमोदन हो चुका है। जिसके मुताबिक अनुपूरक बजट का बड़ा हिस्सा स्वास्थ्य के लिए खर्च किए जाने का प्रस्ताव रखा गया है।
पांच दिनों के लिए निर्धारित मानसून सत्र के प्रारंभ होने से पहले आज संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे ने मीडिया से चर्चा करते हुए विपक्षी दल भाजपा को बड़ी सलाह दी है। उन्होंने विपक्ष से कहा कि सदन में खड़ा होने वाला शख्स जनता का प्रतिनिधि होता है। और सदन इसलिए होता है कि आप जिस स्थान से प्रतिनिधि के तौर पर सदन में उपस्थित हैं, वहां की समस्याओं को रख पाएं। सरकार से सवाल करना और उसका समाधान सदस्य का अधिकार है।
संसदीय कार्यमंत्री चौबे ने चुटीले अंदाज में कहा कि बीते ढ़ाई सालों में अब तक जितने बार भी सदन की कार्रवाई तय हुई है, विपक्ष सवाल तो करता है, लेकिन सरकार का जवाब सुनने से पहले ही हंगामा खड़ा कर सदन से बाहर हो जाता है। दरअसल, यह सदन की मर्यादा का उल्लंघन है।
संसदीय कार्यमंत्री चौबे ने कहा कि सरकार विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है और उन समस्याओं के समाधान के लिए भी पूरी तरह से तत्पर है, जो सरकारी की जानकारी में लाया जाएगा। लेकिन इसके लिए विपक्ष को सदन में उपस्थित रहने और चर्चा में पूरी तरह से भाग लेने की जरुरत है।