शुक्रवार सुबह छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक साथ पांच लोगों की मौत हो गई है। सुबह की सैर पर निकले चार युवकों को जहां एक अज्ञात ट्रक ने रौंद दिया, तो गुस्साए ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया। चक्का जाम देखकर यात्री बस के चालक ने रास्ता बदलने का प्रयास किया, इस बीच उस बस का कंडक्टर बस की चपेट में आ गया और उसकी भी मौत हो गई।
कांकेर। सड़क दुघर्टना में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। चारों युवक मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। वहीं अज्ञात ट्रक अपनी चपेट में ले लिया। जिससे 4 युवकों की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद आरोपी चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि ट्रक भानुप्रतापपुर की ओर से आ रही थी। यह घटना कांकेर कोतवाली थाना क्षेत्र के देवरी गांव की है।
वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने मार्ग को जाम कर दिया है और शवों को उठाने से मना किया जा रहा है। ग्रामीणों की मांग है कि अज्ञात ट्रक चालक की गिरफ्तारी और ट्रक मालिक के द्वारा मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि दी जाए। साथ ही चक्काजाम को हटाने का प्रयास पुलिस प्रशासन के द्वारा की जा रही है, लेकिन आक्रोशित ग्रामीण मार्ग से हटने को तैयार नहीं है।
जब तक अज्ञात ट्रक मालिक मौके पर आ ना जाए। वहीं थोड़ी दूर में चक्काजाम को देख भानुप्रतापपुर से आ रही बस को मोड़ने के चक्कर में अपने ही कंडेक्टर को दबा दिया है, जिसमें उसकी भी मौके पर मौत हो गई है।