दुर्ग जिले की कमान संभालते ही नए पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल का जोरदार तेवर देखने में आ रहा है। जुआरियों, नशेड़ियों के अड्डों के बाद अब दुर्ग पुलिस ने कबाड़ियों के ठिकानों पर दबिश देकर चौंका दिया है। लंबे समय के बाद कबाड़ के धंधे में लगे लोगों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है, जिसके चलते पूरे जिले में हड़कंप की स्थिति है।
दुर्ग। जिला पुलिस ने 20 काबाड़ियों के ठिकाने पर छापा मारा है। पुलिस ने दबिश देकर 30 लाख से अधिक का कबाड़ जब्त किया है। कार्रवाई के बाद पुलिस ने सभी ठिकानों को सील कर दिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को लंबे समय से बीएसपी और रेलवे से लोहा चोरी की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद अब जिला पुलिस ने एक साथ कबाड़ियों के 20 ठिकानों पर दबिश देकर कार्रवाई की है।
छापा मार कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बीएसपी और रेलवे से चोरी लोहा जब्त किया है। बताया जा रहा है कि कबाड़ियों में जिले के रसूखदार भी शामिल है। फिलहाल पुलिस ने अभी तक अधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। संकेत मिल रहे हैं कि पुलिस इस मामले में जल्द बड़ा खुलासा करने वाली है।
कबाड़ के धंधे में सफेदपोश
सूत्रों के मुताबिक कबाड़ के धंधे में कई रसूखदार भी शामिल है, जिनका कारोबार उनके किसी अदने के नाम से चलता है और मलाई वे खुद खा जाते हैं। दुर्ग जिले में भी हाल कुछ ऐसा ही है, लेकिन रसूखदारों की गर्दन पुलिस के हाथों नहीं आ पाती, क्योंकि उसका तोड़ पहले से ही उनके पास होता है।